बालाजी मंदिर पर कीर्तन के साथ वितरित हुआ प्रसाद
बिल्सी। नगर के मोहल्ला संख्या पांच स्थित श्री नव दुर्गा मंदिर के तत्वावधान में उपलक्ष्य में निकलने वाले कीर्तन मंडल ने आज सोमवार की सुबह नगर के खैरी रोड स्थित बालाजी मंदिर पर कीर्तन आयोजित किया गया। जिसमें बाबा के भक्त जमकर झूमे। बाद में यहां प्रसाद का वितरण किया गया। इस मौके पर गोविन्द देवल ,निशान्त देवल, ललतेश शर्मा, श्याम शर्मा, जितेन्द्र शर्मा, अभिषेक देवल, रितिक देवल, कुलदीप माथुर बंटी, ऋषभ देवल, आशु शर्मा, राजू कोहली, प्रमोद कुमार पाल आदि का विशेष सहयोग रहा।
