पति समेत पांच के खिलाफ हुई दहेज हत्या की रिपोर्ट बिल्सी। कोतवाली क्षेत्र के गांव कटिन्ना में आज सोमवार की सुबह एक विवाहिता का शव कमरे में लटका मिला। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा है वहीं सूचना पर मृतका के मायके वाले भी पंहुच गए। जिसमें मृतका के भाई ने ससुरालियों पर दहेज उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए पति समेत पांच लोगों के खिलाफ दहेज हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई है। मृतका के भाई एवं उघैती थाना क्षेत्र के गांव नागरपुखरा निवासी अमरीश पुत्र जगदीश ने पुलिस को बताया कि उन्होने अपनी बहन नीतू की शादी दो जून 2020 को बिल्सी थाना क्षेत्र के गांव कटिन्ना निवासी शिवसिंह पुत्र अमरसिह के साथ हिन्दू रीति रिवाज से की थी। अपनी हैसियत के हिसाब से मोटर साइकिल सोने की लर एवं 50 हजार नगद दिया था। जिससे शिवसिंह और उनके परिवार के लोग खुश नहीं थे और वह उनकी बहन नीतू से आये दिन दहेज मे चार पहिया की गाड़ी की मांग करते थे। यह बात नीतू ने उन्हे और अपनी मां व मेरे ताऊ परमेश्वरी को बतायी थी। लेकिन हम लोग शिवसिह और उनके परिवार के लोगों की मांग नहीं कर पाये। दहेज की माग न करने के मेरी बहन नीतू को आज सोमवार को शिव सिंह (पति), अमरसिह (ससुर) अजय (जेठ) लक्ष्मी (जिठानी) कल्लो (सास) ने उनकी बहन को मार फांसी लगाकर पंखे पर टांग दिया है। जिससे उनकी बहन की मृत्यु हो गयी है। मुझे फोन पर सूचना मिली। सीओ बलदेव सिंह खनेड़ा ने घटना स्थल का मौका मुआयना किया है।