प्रेक्षक ने वल्नरेबल एवं क्रिटिकल मतदान केंद्रों का किया निरीक्षण

ZPD_4458

बदायूं।भारत निर्वाचन आयोग द्वारा उत्तर प्रदेश विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 के लिए 115- बदायूं  विधानसभा हेतु नामित सामान्य पर्यवेक्षक/प्रेक्षक कौशिक हलधर द्वारा सोमवार को विधानसभा बदायूं के अंतर्गत आने वाले वल्नरेबल एवं क्रिटिकल मतदान केंद्रों आरिफपुर नवादा, सालारपुर, हुसैनपुर, खासपुर, फरीदपुर लाही, बनेई एवं पड़ौलिया आदि का स्थलीय निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान मतदान केंद्र पर आवश्यक आधारभूत सुविधाओं को गहनता से देखा गया तथा मतदान केंद्रों से सम्बद्ध ग्राम पंचायतों के उपस्थित मतदाताओं को अधिक से अधिक संख्या में मतदान  करने हेतु प्रोत्साहित किया गया।