मदर एथीना स्कूल में ‘कुकिंग’ की ऑनलाइन कक्षाओं का आयोजन

1

बदायूं।मदर एथीना स्कूल में कोविड-19 के कारण ऑनलाइन कक्षाओं का संचालन यथावत किया जा रहा है। इसी के अंतर्गत आज ‘कुकिंग’ की कक्षा के दौरान कक्षा – 1 से 5 तक के विद्यार्थियों हेतु अध्यापिका कु0 हुदा यूसुफ ने विद्यार्थियों को क्रीमी वैज सैंडविच बनाना सिखाया जिसमें कि उन्होंने बिना आग जलायें म्यूनीज़, गाजर, गोबी, एवं ब्रेड आदि को प्रयोग करते हुए विद्यार्थियों को सैंडविंच बनाना सिखाया जिसमें बच्चों ने बहुत ही रोचकता और आनंद के साथ प्रतिभाग किया। छोटे-छोटे विद्यार्थियों के साथ उनकी माताओं ने भी इस कार्यक्रम में प्रतिभाग करते हुए सराहना की।


विद्यालय की निदेशिका चयनिका सारस्वत ने बताया कि शिक्षा जो कि विद्यार्थी के जीवन का एक महŸवपूर्ण भाग है किंतु उसके साथ-साथ विद्यार्थियों में शैक्षणिक पाठ्यक्रम के साथ-साथ उनको अध्ययन से जोड़ने के लिए अन्य सह-शैक्षणिक गतिविधियों का आयोजन करना भी अत्यंत आवश्यक है जिससे कि विद्यार्थियों के मन में नीरसता का भाव उत्पन्न न हो और वे घर रहकर भी क्रियात्मक एवं संरचनात्मक गतिविधियों से जुड़े रहे और ज्ञान अर्जित करते रहें।