25 नामांकन पत्र खारिज, 78 उम्मीदवारों के पर्चे सही
बदायूं।विधानसभा क्षेत्र 112 बिसौली (अ0जा0) में नामांकन प्रक्रिया शुरू होने से लेकर नामांकन की अंतिम तिथि 28 जनवरी तक कुल 22 नामांकन हुए थे, जिनमें जांचोपरांत 03 उम्मीदवारों के नामांकन पत्र में खामियां मिलने के कारण खारिज कर दिए गए हैं, जिनमें आम आदमी पार्टी के अनिल प्रकाश, जनसेवा सहायक पार्टी से शेरसिंह एवं आदर्श जनहित पार्टी के रामचन्द्र होल्कर शामिल हैं। अब इस विधानसभा में 19 उम्मीदवार शेष रह गए हैं।
विधानसभा क्षेत्र 113 सहसवान में कुल 17 नामांकन हुए थे, जिनमें जांचोपरांत 04 उम्मीदवारों के नामांकन पत्र में खामियां मिलने के कारण खारिज कर दिए गए हैं, जिसमें भारतीय शक्ति चेतना पार्टी के रामवीर सिंह, निर्दलीय उम्मीदवार पितम्बर सिंह, भारतीय भाईचारा पार्टी के बदन सिंह एवं लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी के दिनेश कुमार शामिल हैं। अब इस विधानसभा में 13 उम्मीदवार शेष रह गए हैं।
विधानसभा क्षेत्र 114 बिल्सी में कुल 22 नामांकन हुए थे, जिनमें जांचोपरांत 11 उम्मीदवारों के नामांकन पत्र में खामियां मिलने के कारण खारिज कर दिए गए हैं, जिसमें जनशक्ति पार्टी के अवधेश कुमार, जय महाभारत पार्टी के अशोक कुमार पप्पू, महान दल से चन्दल कृष्ण मौर्य, जनसेवा सहायक पार्टी से सुरेश, निर्दलीय उम्मीदवारों में अलंकार सिंह, मु0 ज़ाकिर, दुर्गेश कुमार, मु0 नबी, राजू, विशेष कुमार एवं शिल्पी मौर्य के नामांकन खारिज किए गए हैं। अब इस विधानसभा में 11 उम्मीदवार शेष रह गए हैं।
विधानसभा क्षेत्र 115 बदायूँ में कुल 11 नामांकन हुए थे, जिनमें जांचोपरांत 04 उम्मीदवारों के नामांकन पत्र में खामियां मिलने के कारण खारिज कर दिए गए हैं, आजाद समाज पार्टी के तमीम उद्दीन, आम आदमी पार्टी के रीतेश कुमार, जनसेवा सहायक पार्टी के संतोष कुमार एवं निर्दलीय उम्मीदवार रामफल शाक्य जिसमें शामिल हैं। अब इस विधानसभा में 07 उम्मीदवार शेष रह गए हैं।
विधानसभा क्षेत्र 116 शेखूपुर में कुल 13 नामांकन हुए थे, जिनमें जांचोपरांत जय भारत पार्टी के सर्वेश का नामांकन पत्र में खामियां मिलने के कारण खारिज कर दिया हैं। अब 12 उम्मीदवार शेष हैं।
विधानसभा क्षेत्र 117 दातागंज में कुल 18 नामांकन हुए थे, जिनमें जांचोपरांत 02 उम्मीदवारों के नामांकन पत्र में खामियां मिलने के कारण खारिज कर दिए गए हैं, जिसमें लोक बंधु पार्टी के अय्यूब खां एवं निर्दलीय उम्मीदवार चेतना सिंहका पर्चा खारिज हो गया है। अब 16 उम्मीदवार शेष रह गए हैं।
समस्त विधानसभा क्षेत्रों में कुल 103 नामांकन हुए थे, जिनमें जांचोपरांत 25 उम्मीदवारों के नामांकन पत्र में खामियां मिलने के कारण खारिज कर दिए गए हैं अब सभी विधानसभाओं में 78 उम्मीदवार शेष रह गए हैं।