बदायूं के लिए चाणक्य साबित हो सकते हैं राकेश कुमार अनावा

WhatsApp Image 2022-01-29 at 6.53.10 PM

बदायूं।भारतीय जनता पार्टी ने सभी जगह अपने टिकट घोषित कर दिए हैं और सभी प्रत्याशी मैदान में लगे हुए हैं लगातार शीर्ष नेतृत्व के आदेश पर काम भी किया जा रहा है लेकिन इन सबके परदे के पीछे एक चेहरा ऐसा भी है जो रूहलेखंड में सभी सीटों के लिए रात दिन मेहनत करने में लगा हुआ है जिसका नाम राकेश कुमार मिश्रा अनावा है जो मूलतः शाहजहांपुर के निवासी हैं संगठन के वफादार व्यक्ति कहे जाने वाले अनावा जी बदायूं में लगातार जब से जिला प्रभारी नियुक्त हुए हैं रात दिन मेहनत करने में लगे हुए हैं स्वयं पार्टी के लिए एक निष्ठावान कार्यकर्ता भी है संघ में उन्होंने लम्बे समय तक काम किया है शाहजहांपुर जिले के भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष भी रहे हैं इस समय ब्रज क्षेत्र के क्षेत्रीय महामंत्री की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं साथ ही बदायूं के चुनाव प्रभारी भी है वो एक -एक व्यक्ति की कार्यशैली और कार्य क्षमता से वाकिफ हैं पूरे बदायूं के चुनाव पर उनकी पैनी नजर है समय-समय पर हर विधानसभा में वे गोपिनय तरीके से दौरा भी कर रहे हैं बदायूं की हर विधानसभा के लिए वे चाणक्य साबित हो सकते हैं बदायूं उनका आना जाना लगातार बना रहता है ऐसे में पार्टी अगर अच्छा प्रर्दशन करके सभी सीटों पर विजय हासिल कर पाती है तो निश्चित ही अनावा जी को कोई बड़ी जिम्मेदारी मिल सकती है