सहसवान। उत्तर प्रदेशीय सफाई मजदूर संघ शाखा नगर अध्यक्ष सत्यवीर बाल्मीकि ने अधिशासी अधिकारी को आठ सूत्रीय ज्ञापन सौंपकर समस्याओं का तत्काल निराकार कराए जाने की मांग की है। निराकरण न कराए जाने पर आंदोलन करने की धमकी दी है। उत्तर प्रदेशीय सफाई मजदूर संघ नगर अध्यक्ष सत्यवीर वाल्मीकि ने अधिशाषी अधिकारी को आठ सूत्रीय दिए गए ज्ञापन में अवगत कराते हुए बताया कि वर्ष 2019/2020-2021 का 75% बोनस का पैसा पीएफ में जो जमा होता था। वह आज तक जमा नहीं हुआ है। जिसे जमा कराए जाने के साथी माह जुलाई 2021 का 11% महंगाई भत्ता भविष्य निधि खाते में भी जो जमा नहीं किया गया है। उसे जमा कराए जाने के साथ माह अक्टूबर 2021 से महा नवंबर 2021 तक का वेतन से भविष्य निधि खाते में जमा किए जाने तथा एसीपी की भुगतान के लिए जो बाबू द्धारा लेखा-जोखा होता है। उसे कर्मचारीगणों को बाहर से अपने निजी खर्चे पर स्वयं कराना पड़ता है। जबकि यह कार्य बाबू का है एवं इसके बाद भी उसका भुगतान 6 महीने तक नहीं हो पाता एसीपी का तो तुरंत भुगतान की जाने की मांग की। ज्ञापन में स्थाई कर्मचारियों को लंबे समय से ठंडी वर्दी दिलाएं जाने तथा संविदा सफाई कर्मचारियों को का इपीएफ पीएफ नियम अनुसार तुरंत काटे जाने स्थाई कर्मचारी कुछ ऐसे हैं। जिनका पीएफ नहीं काटा गया है। उनका महंगाई भत्ते का एरियर बोनस का भुगतान नकद किया जाए उनका प्रथम वेतन से पीएफ भी काटा जाएlनगर अध्यक्ष ने नगर पालिका में ठेके पर कार्य सफाई कर्मचारी से सांठगांठ करके सफाई नायक बना दिया गया है। उनको तत्काल कर्मचारियों में से यह नियम अनुसार सफाई नायक बनाए जाए जिससे कर्मचारियों का शोषण हो सके नगर पालिका कार्यालय उत्तर प्रदेश मजदूर संघ द्वारा उनके कार्यालय के लिए पिछले कई सालों से भवन निर्माण या भवन की मांग की जा रही है परंतु आज तक ना तो भवन का निर्माण कराया गया नहीं भवन यूनियन को दिया गया जिस का तुरंत समाधान किया जाएlनगर अध्यक्ष सत्यवीर बाल्मीकि ने अधिशासी अधिकारी को दिए गए ज्ञापन में तत्काल समस्याओं का समाधान करने का अनुरोध करते हुए चेतावनी दी कि अगर शीघ्र ही समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो संघ मजदूरों पर आंदोलन करने के लिए बातों का जिसकी जिम्मेदारी नगर पालिका प्रशासन की होगी।