बरेली । राष्ट्र जागरण उद्योग व्यापार मंडल ने आज महापौर के सफल एक वर्ष पूर्ण होने पर अपने संरक्षक और महाप डॉक्टर उमेश गौतम को शुभकामनाएं प्रेषित की, महानगर अध्यक्ष विशाल मेहरोत्रा ने कहा डॉ उमेश गौतम का यह 1 वर्ष बहुत ही शहर और व्यापारियों के लिए सफलतम रहा क्योंकि इस एक वर्ष के अंदर हमें आदिनाथ चौक और महादेव सेतु जैसे बड़े प्रोजेक्ट मिले जिससे शहर की यातायात सुगम हुआ और व्यापारियों को एक बहुत बड़ी राहत मिली है आशा करते हैं कि हमारे व्यापार मंडल के संरक्षण का महापौर डॉक्टर उमेश गौतम इसी प्रकार निरंतर कार्य करते हुए शहर को और स्मार्ट सिटी बनाकर विश्व पटल पर दर्जा दिलाएंगे, युवा मंडल महामंत्री और उपसभापति नगर निगम सर्वेश रस्तोगी ने कहा महापौर डॉक्टर उमेश गौतम का 1 वर्ष निश्चित ही विकास कार्यों के लिए समर्पित रहा जब शहर का डेवलपमेंट होता है तो शहर में व्यापार और उद्योग लगाने के भी रास्ते सुगम होते हैं हमें उम्मीद है कि आगे महापौर के नेतृत्व में शहर हमारा और उन्नति की ओर होगा, सम्मानित करने वालो में विशाल मेहरोत्रा,सर्वेश रस्तोगी,अमित भारद्वाज, विपिन अग्रवाल,संजू गुप्ता जीतू देवनानी, राजू मिश्रा,नीरज रस्तोगी,मुनेंद्र यादव,अजय चौहान,पार्षद नरेंद्र सिंह,आदि लोग उपस्थित रहे।