बरेली। पूर्वोत्तर रेलवे, इज्जतनगर मण्डल द्वारा एक समन्वय बैठक का आयोजन किया गया जिसमें 5 मण्डलों इज्जतनगर पूर्वोत्तर रेलवे, लखनऊ पूर्वोत्तर रेलवे, लखनऊ उत्तर रेलवे, मुरादाबाद उत्तर रेलवे एवं आगरा उत्तर मध्य रेलवे के वरिष्ठ मण्डल परिचालन प्रबंधकों ने भाग लिया। बैठक का उददेश्य उन मुददों पर चर्चा करना और समाधान करना था जो इन मण्डलों के बीच यात्री और माल गाडियों की सुचारु आवाजाही में बाधा डालते हैं। सभी परिचालनिक समस्याओं का गहराई से विश्लेषण किया गया और विभिन्न संभावित समाधान तलाशे गये। बैठक एक सकारात्मक नोट पर संपन्न हुई तथा यह सुनिश्चित किया गया कि गतिशीलता बढाने और यात्रियों को सर्वोत्तम सेवाएं प्रदान करने के लिये मण्डलों द्वारा हरसंभव प्रयास किये जाएंगे।