बरेली। राजकीय अनुसूचित जाति बालिका छात्रावास की छात्राओं ने मनीषा के नेतृत्व में मंडल आयुक्त और जिला अधिकारी को ज्ञापन दिया और बताया कि राजकीय संकेत विद्यालय परिसर में अनुसूचित जातियों की छात्राओं के लिए छात्रावास बनाया गया है उसमें पीने के पानी की बहुत समस्या सामने आ रही है छात्राओं को पढ़ने के लिए समाचार पत्र भी नहीं दिया जाता है अधीक्षिका का व्यवहार भी अच्छा नहीं है 27 छात्रों के लिए मात्र पांच छोटे कैंपर की व्यवस्था की जा रही है जो कि पर्याप्त नहीं है छात्रावास में समाचार पत्र निशुल्क वाई-फाई और भोजन की व्यवस्था भी नहीं है भीषण गर्मी के चलते मच्छर का प्रकोप बहुत बढ़ गया है मच्छरों से बचाव के लिए कोई मच्छरदानी उपलब्ध नहीं कराई गई है छात्राओं के प्रवेश के लिए कोई पारदर्शिता नहीं है उन्हीं को प्रवेश मिल पाता है जिनका ऊंची सिफारिश लग जाती है छात्राओं का कहना है कि अधीक्षिका अर्चना वर्मा यह कहती है कि छात्रावास के लिए कोई बजट अलग से नहीं आता है ग्राउंड गेट सुबह 9:00 बजे खुलता है छात्राओं को मॉर्निंगवॉक भी सुविधा नहीं दी जाती है छात्राओं ने मंडलायुक्त से अपनी समस्याओं का जल्द निराकरण करने की मांग की है।