बरेली। थाना फतेहगंज पूर्वी क्षेत्र के वार्ड नंबर 9 निवासी मैकू लाल का 40 वर्षीय पुत्र हरी कश्यप सड़क पार कर रहा था बरेली तरफ से आ रहे तेज रफ्तार कैंटर ने टक्कर मार दी हरि कश्यप गंभीर रूप से घायल हो गया घायल को निजी अस्पताल में भर्ती कराया हालत गंभीर होने के कारण उसे लखनऊ लेकर जा रहे थे रास्ते में उसकी मौत हो गई । फतेहगंज पूर्वी के वार्ड 9 के पार्षद संजीव गुप्ता ने बताया हरि कश्यप हलवाई था सोमवार को फतेहगंज पूर्वी में सड़क पार कर रहा था बरेली की तरफ से आ रहे तेज रफ्तार कैंटर ने हरी कश्यप को टक्कर मार दी, हरी कश्यप गंभीर रूप से घायल हो गया घायल को परिवार बालों ने बरेली निजी आसपाल भर्ती में कराया हालत गर्मी होने के कारण डॉक्टर ने लखनऊ को रेफर कर दिया लखनऊ ले जाते समय हरि कश्यप ने रास्ता में दम तोड़ दिया भारी हरी कश्यप के शव को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे डॉक्टर ने शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया। मौत की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया , हरि कश्यप की पत्नी गीता और दो लड़का तीन लड़की है सभी का रो रो कर बुरा हाल है , मंगलवार की सुबह को पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम को भेजा।