5 जून से 8 जून तक जानकीकुण्ड चिकित्सालय में होगा विशाल ह्रदय रोग कैंप का आयोजन
चित्रकूट। परमहंस संत रणछोड़दास जी महाराज द्वारा स्थापित संस्थान श्री सदगुरु सेवा संघ ट्रस्ट के अंतर्गत संचालित जानकीकुंड चिकित्सालय में 5 जून से 8 जून 2024 तक विशाल हृदय रोग का कैंप का आयोजन होना तय हुआ है जिसमे अमेरिका के डा प्रकाश डी शाह मुख्यरूप से अपनी सेवा देगे।जानकीकुण्ड चिकित्सालय के प्रशासक डा ए बी एस राजपूत और जानकीकुण्ड चिकित्सालय की जनरल वरिष्ठ सर्जन डा पूनम अडवाणी ने जानकारी देते हुए बताया कि चित्रकूट जैसे ग्रामीण अंचल में अच्छी चिकित्सा का अभी काफी अभाव है इसी को देखते हुए जनहित के लिए श्री सदगुरू सेवा संघ ट्रस्ट एवं चिकित्सालय टीम द्वारा ये फैसला लिया गया कि जानकी कुण्ड चिकित्सालय में जनरल सर्जन, जनरल फिजिशियन,हड्डी रोग विशेषज्ञ, बाल रोग विषेज्ञ,फिजियोथरैपी, गैनकोलाजिस्ट आदि के चिकित्सक तो मौजूद है पर अन्य बीमारियों के चिकित्सक नही इसके लिए हर महीने टी बी कैंप, न्यूरो कैंप,नाक कान गला कैंप भी आम जनमानस को लाभ पहुंचाने के लिए आयोजित होते है पर आजकल सबसे ज्यादा लोग हृदय की बीमारियों से ग्रसित हो रहे है इसलिए हृदय रोग कैंप भी लगाने का निर्णय लिया गया है।
जो 4 जून से 8 जून तक लगेगा और अमेरिका के हृदय रोग विशेष डा प्रकाश डी शाह इस कैंप के माध्यम से हृदय रोगियों को देखेगे। वही श्री सदगुरू सेवा संघ ट्रस्ट के ट्रस्टी एवं डायरेक्टर डा बीके जैन एवं ट्रस्टी डा इलेश जैन ने बताया कि मानव सेवा के लिए समर्पित ट्रस्ट के अध्यक्ष विशद भाई मफतलाल उनकी धर्मपत्नी रूपल बहन कि सोंच है कि ज्यादा से ज्यादा लोगो को अच्छी चिकित्सा कैसे प्रदान की जाय उनकी इसी सोच और विचार को साकार करने के लिए ट्रस्ट बोर्ड ने ये फैसला लिया कि चिकित्सालय में प्रत्येक रोग के चिकित्सक बुलाकर एवं शिविर आदि के माध्यम से लोगों को अच्छी चिकित्सा उपलब्ध कराने का प्रयास किया जा रहा है उन्होंने चित्रकूट क्षेत्र के लोगो से अपील करते हुए कहा है कि ये बहुत ही खुशी की बात कि अमेरिका के हृदय रोग विशेषज्ञ डा प्रकाश डी शाह हम सभी चित्रकूट के लोगो के लिए कैंप के माध्यम अपनी सेवा देने आ रहे है इसलिए ज्यादा से ज्यादा लोग इसका फायदा उठाएं और आज से लेकर 4 जून तक अपना पंजीकरण जानकीकुंड चिकित्सालय में कराकर इसका लाभ उठाएं,साथ ही उन्होंने कहा कि स्वांस फूलना,असामान्य धड़कन महसूस होना,सीने में दर्द,चलने में हांफी या चक्कर आना,कमजोरी महसूस होना, ब्लड प्रेशर का सामान्य से कम/अधिक होना,हार्ट अटैक तथा समस्त हृदय रोगों के मरीजों का इस कैंप के माध्यम से जांच एवं ईलाज किया जाएगा। वही जानकीकुण्ड चिकित्सालय कि वरिष्ठ सर्जन डा पूनम आडवाणी ने बताया कि परीक्षण तिथि से पहले पंजीकरण कराना एवं हृदय स्वास्थ्य परीक्षण करवाना अनिवार्य है साथ ही परीक्षण के समय पिछले कैंप में अगर आप आए है तो पुरानी रिपोर्ट जरूर लेकर आए। पंजीकरण के लिए आप चिकित्सालय समय में दिए गए इस फोन नंबर पर 7471116346 संपर्क करें।