उझानी । नगर के एक मौहल्ले में बीमारी के चलते पहले माँ की मौत हो गई उसके कुछ घन्टों बाद ही बेटे की मौत हो गई जिससे मौहल्ले में शोक की लहर दौड़ गई । वहीं माँ – बेटो की मौत के बाद पिता दोनों शवों को छोड़कर चला गया । गुरुवार की सुबह नगर के मौहल्ला किला खेड़ा के रहने वाले भूरे की पत्नी कमलेश देवी (55) उनका बेटा दीपक (22) पीलिया रोग से ग्रस्त थे । बताया जाता है वृहस्पतिवार की सुबह पहले कमलेश देवी की मौत हो गई । माँ की मौत के बाद उनका बेचारा बेटा दीपक अपनी मां के शव के पास बैठा -बैठा रोता रहा तभी शाम के करीव उसकी भी मौत हो गई। बीमारी के चलते एक ही दिन में माँ – बेटे की मौत से मौहल्ले के लोगों में शोक की लहर दौड़ गई और देखने वालों की भीड़ उमड़ पड़ी । बताया जाता है भूरे अपनी पत्नी कमलेश देवी व बेटा दीपक के शवो को छोड कर नगर मे चला गया । सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और बडी मशक्कत के बाद भूरे को बुलाकर काफी समझाया लेकिन पुलिस के सामने हां -हां कर वह भी कही चला गया हालांकि दोनो शव देर रात तक घर में ही पडे है जिसकी नगर में व्यापक चर्चा हो रही है।