उझानी । कोतवाली क्षेत्र के गांव का रहने वाला युवक ई – रिक्शा चलाकर अपने परिवार का पालन पोषण करता है। जब वह नगर में सब्जी खरीद रहा था तभी अज्ञात चोर ई – रिक्शा चुराकर फरार हो गया जिसकी ई – रिक्शा मालिक ने पुलिस को तहरीर दी है। गुरुवार की दोपहर तीन बजे के समीप थाना उझानी क्षेत्र के गांव अल्लापुर भोगी के रहने वाले सूबेदार पुत्र सुंदरलाल ने बताया कि वह ई – रिक्शा चलाकर अपने परिवार का पालन – पोषण करता है । पुलिस को दी तहरीर में लिखा है कि वह दोपहर तीन बजे के समीप कस्बा उझानी के बदायूं रोड पर सब्जी मंडी पर ई – रिक्शा खड़ा कर सब्जी खरीदने लगा । सब्जी खरीदने के बाद जब उसने देखा तो उसका ई – रिक्शा गायव था तो उसे ई – रिक्शा चोरी होने की जानकारी हुई । ई – रिक्शा चोरी हो जाने की जानकारी होते ही उसके पैरों तले जमीन खिसक गई । ई – रिक्शा मालिक सूबेदार ने अज्ञात चोर के खिलाफ ई – रिक्शा चोरी की पुलिस को तहरीर देते हुए कार्यवाही की मांग की है।