उझानी । कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में परचून की दुकान में गोलक में रखी हजारों रुपए की नगदी एक महिला चुराकर फरार हो गई । नगदी चुराते समय अज्ञात महिला सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई । परचून दुकान स्वामी ने अज्ञात महिला के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है। बुधवार को उझानी कोतवाली क्षेत्र के गांव अढौली के रहने वाले विकलांग संजीव साहू पुत्र स्वर्गीय अंतराम ने पुलिस को दी तहरीर में लिखा है कि वह गांव में ही परचून की दुकान चलाकर अपने परिवार का भरण पोषण करता है ।तहरीर में लिखा है सुबह सात बजे के समीप एक अज्ञात नकाबपोश महिला दुकान के बराबर से जीने के रास्ते उसकी दुकान में रखी गोलक से पन्द्रह हजार रुपए की नगदी चुराकर फरार हो गई । तहरीर में लिखा है अज्ञात महिला दुकान से चोरी करते समय सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई । संजीव साहू ने बताया इससे पहले भी उसकी दुकान में चोरी हो चुकी है लेकिन तब उसकी दुकान में कैमरे नहीं लगे थे इसलिए उसने चोरी की पुलिस से शिकायत नहीं की थी । संजीव साहू ने चोरी करने वाली अज्ञात नकाबपोश महिला के खिलाफ पुलिस को तहरीर देते हुए कार्यवाही की मांग की है फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।