उझानी।नगर के पंजावी कालौनी लिंक रोड स्थित पंडित भगवान दास पैलेस में भव्य भजन संध्या का आयोजन किया गया।भजन संध्या कार्यक्रम में बृन्दावन से आयीं बृज रश्मि दीपा दीदी ने बृज के रसिया सुनाकर सबका मन मोह लिया।रश्मि दीपा दीदी ने सुनाया मेरो खो गयों बाजू बंद रसियां होली में सुनाकर बांके बिहारी के भक्तों को झूमने को मजबूर कर दिया।गौरी थरेजा व ऊषा शर्मा ने गायिका दीपा दीदी को पटका व स्मृति चिन्ह भेंट किये।भजन संध्या कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बी.एल.वर्मा राज्य सभा सासंद,भाजपा विधायक आर.के. शर्मा,बदायूं चेयरमैन दीपमाला गोयल को दीपा दीदी ने पटिका भेंट किया।
इस मौके पर शंकर गुप्ताअखिल अग्रवाल,शारदेंदु पाठक, पारस गुप्ता, राकेश खडूंजा,सचिन अग्रवाल,संजीव शर्मा, रोहन शर्मा,ओम प्रकाश सचदेवा, योगेश ठाकुर, प्रदीप गोयल, अरूण कुमार जैन,अमित प्रताप सिंह,शैंकी जैन,राजेश शर्मा, मधुर सपरा,पंडित किशनचंद्र शर्मा ने गूंज टीम की ओर से राज्य सभासासंद बीएल वर्मा,भाजपा विधायक आर.के. शर्मा को पटका व स्मृति चिंह देकर सम्मानित किया।