सीएचसी पर 70 लोगों का हुआ टीकाकरण
सहसवान। शनिवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर 70 लोगों को कोरोना का टीका लगाया गया। शासन द्वारा 45 वर्ष से अधिक के लोगों को टीका लगाने के निर्देश जारी होने के बाद टीकाकरण कार्यक्रम गति पकडने लगा है। शनिवार को भी टीका लगवाने वालों में 45 वर्ष से अधिक वालों की संख्या काफी थी। सीएचसी के प्रभारी चिकित्साधिकारी डा इमरान हसन सिद्दीकी ने बताया कि 45 वर्ष वाली गाइड लाइन जारी होने के बाद टीकाकरण के लिए अस्पताल आने वाले लोगों की संख्या बढ गई है।
