बदायूॅ। शनिवार को तेजतर्रार सांसद डा. संघमित्रा मौर्य के औचक निरीक्षण से भ्रष्ट अधिकारियों मे हड़कंप मच गया।शनिवार को कोविड वार्ड बंद की सूचना पर सांसद डा. संघमित्रा मौर्य राजकीय मेडिकल कॉलेज पहुंची जहां रजिस्टर पूरा नहीं देख कर सांसद का पारा चढ गया जिससे मेडिकल कॉलेज के स्टाफ मे हड़कंप मच गया। कुछ भ्रष्ट कोने पर दिखाई दिए।
बता दें कि सांसद डा. संघमित्रा मौर्य को भ्रष्ट अधिकारियों की लगातार शिकायते मिल रही थी जिससे तेजतर्रार सांसद फुल फार्म मे आ गयीं। सांसद ने औचक निरीक्षण कर मेडिकल कॉलेज मे कमी देखकर स्टाफ को कमियां सुधारने को कहा। सांसद ने कहा कि अगर ऐसी कमियां रहीं तो किसी को बख्शा नही जाएगा। यहां के बाद सांसद ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र उझानी, सीएचसी सहसवान मे कोविड वार्ड का औचक निरीक्षण किया तथा वार्ड मे मरीजों का हालचाल जाना। सांसद ने डॉक्टर एवं स्टाफ को निर्देश दिए मरीजों का अच्छे से ख्याल रखा जाए। इस मौके पर सांसद प्रतिनिधि बिल्सी शिशुपाल शाक्य सांसद प्रतिनिधि बिसौली सनवीर पाल सहसवान प्रतिनिधि पुरुषोत्तम टाटा जिलाध्यक्ष युवा मोर्चा अनुज महेश्वरी सांसद मीडिया प्रभारी निष्कर्ष प्रताप सिंह अंकित शाक्य निशांत सक्सेना पूर्व चेयरमैन कछला जगदीश सिंह मनीष पाल आदि लोग मौजूद रहे