अंर्राष्ट्रीय दिव्यांग दिवस पर जनपदीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता हुई,कई बच्चों ने बाजी मारी
बदायूँ। अंर्राष्ट्रीय दिव्यांग दिवस पर राजकीय इंटर कालेज में जनपदीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता हुई। मुख्य अतिथि मुख्य विकास अधिकारी केशव कुमार द्वारा सरस्वती के चित्र पर माला पहनाकर दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारम्भ किया। सभी बच्चों को प्रेरित किया। मुख्य विकास अधिकारी ने श्रवण बाधित दिव्यांग बालिका की 50 मीटर दौड़ का हरी झंडी दिखाकर खेल का आरंभ किया और कार्यक्रम के आरंभ की उद्घोषणा की । उन्होंने कहा कि दिव्यांग बच्चों में असीमित शक्ति होती है इनको मौका दिया जाना चाहिए। सभी अभिभवकों से अनुरोध किया कि बच्चों नियमित स्कूल भेजते रहें । जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी स्वाती भारती ने बच्चों को शुभासिष प्रदान कर कहा कि सभी बच्चे अपनी अक्षमता को सक्षमता में बदल कर बहुत ही सराहनीय खेल भावना का प्रदर्शन किया , एशियन पैरा ओलम्पिक का जिक्र कर सराहना की , बच्चों को अभिप्रेरित किया।

श्रवण बाधित उच्च प्राथमिक स्तर में 50 मीटर में दुर्वेन्द्र प्रथम दूसरे फैसल तृतीय शिवम चित्रकला ups स्तर प्रथम लोकेश दूसरे अनामिका तीसरे शैलेन्द्र , सुलेख प्रथम हरवीर दूसरे लोकेश ,तीसरे खुसबू , 50 मीटर दौड़ बौद्धिक दिव्यांग प्राथमिक स्तर राखी ,दूसरे आरती ,तीसरे मधू , 50 मीटर दौड़ प्रथम गेदन लाल ,दूसरे स्थान प्रेमवीर ,तीसरे स्थान निशांत ,लक्ष्य , रहे , छूकर पहचानना प्रथमिक स्तर स्वार्थी पाल ,दूसरे स्थान इशू ठाकुर ,तीसरे स्थान रजनी ,छूकर पहचानने में ups स्तर पर पार्थ प्रथम ,दूसरे स्थान मनोज ,तीसरे स्थान अरविंद ,।सुलेख प्राथमिक स्तर पिकेश ,दूसरे स्थान अनुराग ,तीसरे स्थान पर दीपी , चित्र कला प्राथमिक स्तर दीपी दूसरे स्थान पिकेश तीसरे जुबैर ,50 मीटर श्रवण बाधित प्राथमिक स्तर बालक पहले स्थान जुबैर खां , दूसरे हरवीर ,तीसरे अभिषेक , 50 मीटर श्रवण बाधित बालिका दौड़ प्राथमिक स्तर पहले स्थान अनामिका ,दूसरे मंजावती ,तीसरे गौरी , 50 मीटर प्राथमिक स्तर लो विज़न बालिका कीर्ति प्रथम ,दूसरे स्थान पर समा ,तीसरे स्थान रजनी और कांति , श्रवण बाधित बालिका ups स्तर 50 मीटर मन्तशा दूसरे मोनिका तीसरे स्थान कामिनी , कुर्शी दौड़ श्रवण बाधित बालिका और बालक प्राथमिक स्तर अनुराग दूसरे स्थान गोविंद तीसरे स्थान पर मन्तशा , कुर्शी दौड़ यूपीएस स्तर बालिका और बालिका गौरी दूसरे स्थान मन्तशा तीसरे स्थान गेंदनलाल ,50 मीटर प्रथमिक स्तर बौद्धिक स्तर बालक चंदन दूसरे हसन तीसरे स्थान रजनीश रहा जिला समन्वयक समेकित शिक्षा जितेंद्र सिंह ने सभी उपस्थित बच्चों अभिभावकों को धन्यवाद दिया । आज के कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त शिक्षक डॉ जुगुल किशोर , ये आर पी फरहत हुसैन राज्य पुरस्कर प्राप्त विशेष शिक्षक राजेश कुमार मौर्य ने किया।

जी एस हीरो की ओर से समस्त बच्चों को पुरस्कार प्रदान किया गया उनके प्रभारी प्रशांत ,सबुशता खां , बलजीत सिंह हर्षित रहे। आज के विशेष कार्यक्रम के अंतर्गत जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने विशेष शिक्षकों की म्यूजिकल दौड़ कराया जिसमे प्रथम स्थान इन्दल कुमार ,दूसरे स्थान पर जियालाल , तीसरे स्थान पर राजीव यादव , रहे इनको पुरस्कार दिया गया। कार्यक्रम में राजकीय इंटर कालेज के प्रधानाध्यपक गुलनवाज आलम , उप जिला विद्यालय निरीक्षक सी पी सिंह डायट से अमित शर्मा ,जिला चिकित्सालय से डॉ हरीश राजपूत , क्लिनिकल सायकोलॉजिस्ट डॉ सर्वेश कुमारी , ये आर पी कामेंद्र शर्मा , जिला पी टी आई रामदास यादव , व्यायाम। शिक्षिका ज्योति सक्सेना , खण्ड शिक्षा अधिकारी शशांक। सुक्ला , सुनील कुमार , व्यायाम शिक्षक सोमेश सिंह ,अहलकार सिंह ,अशोक कुमार शाक्य , जिला समन्वयक प्रगति सक्सेना , पी सी श्रीवास्तव , विशेष शिक्षक रज्जन सिंह , संदीप राय ,विपिन मिश्रा , मनोज कुमार सिंह , नरेंद्र प्रताप सिंह , संतोष राय , विमल दुबे , दुर्गेश प्रताप सिंह रेखा देवी , सरिता देवी उपस्थित रहकर सहयोग किये।




















































































