यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं की डेटशीट जारी

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपीएमएसपी) ने कक्षा 12 परीक्षा समय सारिणी 2024 जारी कर दी है। यूपी बोर्ड समय सारिणी 2024 के अनुसार, कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षाएं 22 फरवरी से शुरू होंगी और 9 मार्च को समाप्त होंगी। यूपी बोर्ड कक्षा 12 परीक्षा 2024 दो पालियों में आयोजित की जाएंगी। – पहली पाली सुबह 8:30 से 11:45 बजे तक और दूसरी दोपहर 2 बजे से शाम 5:15 बजे तक रहेगी।
प्रैक्टिकल परीक्षाएं
यूपीएमएसपी ने कक्षा 12वीं की प्रैक्टिकल परीक्षा की तारीखों की भी घोषणा कर दी है। बोर्ड ने आगरा, सहारनपुर, बरेली, लखनऊ, झांसी, चित्रकूट, फैजाबाद, आजमगढ़, देवीपाटन और बस्ती मंडलों में अपने संबद्ध स्कूलों को 25 जनवरी से 01 फरवरी, 2024 तक यूपीएमएसपी इंटरमीडिएट प्रैक्टिकल परीक्षा 2024 आयोजित करने का निर्देश दिया है।
दूसरे चरण में यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट की प्रैक्टिकल परीक्षा 2 फरवरी से 9 फरवरी 2024 तक कानपुर, प्रयागराज, मिर्ज़ापुर, वाराणसी, गोरखपुर, अलीगढ़, मेरठ और मुरादाबाद मंडल में आयोजित की जाएगी।
यूपी बोर्ड 12वीं की डेटशीट
पहली पाली सुबह 08:30 बजे से लेकर 11:45 तक होगी
दूसरी पाली दोपहर 02:00 बजे से लेकर 05:15 तक होगी
22 फरवरी 2024
पहली पाली: सैन्य विज्ञान
दूसरी पाली: हिन्दी, सामान्य हिन्दी
23 फरवरी, 2024
पहली पाली: नागरिक शास्त्र
दूसरी पाली: सामान्य आधारिक विषय – (व्यावसायिक वर्ग के लिये), कृषि शस्य विज्ञान (एग्रोनामी) – प्रथम प्रश्नपत्र- (कृषि भाग-1 के लिये), कृषि शस्य विज्ञान (एग्रोनामी) – षष्टम् प्रश्नपत्र- (कृषि भाग-2 के लिये), एन०सी०सी०
27 फरवरी, 2024
पहली पाली: फल एवं खाद्य संरक्षण पाकशास्त्र (कुकरी), परिधान रचना एवं सज्जा, धुलाई तथा रंगाई, बेकिंग तथा कन्फेक्शनरी, टेक्सटाइल डिजाइन, बुनाई तकनीक, नर्सरी शिक्षण का प्रशिक्षण एवं शिशु प्रबन्ध, पुस्तकालय विज्ञान, बहुउद्देशीय स्वास्थ्यकार्मिक (मेडिकल लेबोरेटरी तकनीक सहित), रंगीन फोटोग्राफी, रेडियो एवं रंगीन टेलीविजन, आटोमोबाइल्स, मधुमक्खी पालन, डेरी प्रौद्योगिकी, रेशम कीट पालन, बीजोत्पादन प्रौद्योगिकी, फसल सुरक्षा सेवा, पौधशाला, भूमि संरक्षण, एकाउन्टेन्सी एवं अंकेक्षण, बैंकिंग, आशुलिपि एवं टंकण, विपणन तथा विक्रय कला, सचिवीय पद्धति, बीमा, सहकारिता, टंकण हिन्दी एवं अंग्रेजी, मुद्रण, कुलाल विज्ञान,, कृत्रिम अंग एवं अवयव तकनीक, इम्ब्राइडरी, हैण्ड ब्लाक प्रिंटिंग एवं वेजिटेबुल डाइंग, धातु शिल्प (मेटल क्राफ्ट), कम्प्यूटर तकनीक एवं मेन्टेनेन्स, घरेलू विद्युत उपकरणों की मरम्मत एवं रख-रखाव, खुदरा व्यापार, सुरक्षा, मोबाइल रिपेयरिंग, पर्यटन एवं आतिथ्य, आई०टी० आई०टी०ई०एस०, हेल्थ केयर – प्रथम प्रश्नपत्र (केवल व्यावसायिक शिक्षा वर्ग आई के लिये)
दूसरी पाली: व्यवसाय अध्ययन- (वाणिज्य वर्ग के लिये), गृह विज्ञान
फरवरी 28, 2024
पहली पाली: अर्थशास्त्र
दूसरी पाली: चित्रकला (आलेखन), चित्रकला (प्रावैधिक), रंजनकला
29 फरवरी, 2024
पहली पाली: पालि, अरबी, फारसी, लेखाशास्त्र – (वाणिज्य वर्ग के लिए)
दूसरी पाली: जीव विज्ञान, गणित
1 मार्च, 2024
पहली पाली: उर्दू, गुजराती, पंजाबी, बांग्ला, मराठी, असमिया, उड़िया, कन्नड़, सिंधी, तमिल, तेलुगु, मलयालम, नेपाली
दूसरी पाली: मानवविज्ञान
2 मार्च, 2024
पहली पाली: संगीत गायन, संगीत वादन, नृत्यकला
दूसरी पाली: अंग्रेजी
4 मार्च, 2024
पहली पाली: कंप्यूटर, शस्य विज्ञान(व्यावसायिक), कृषि वनस्पति विज्ञान- II पेपर (कृषि भाग -1 के लिए), कृषि अर्थशास्त्र VII पेपर (कृषि भाग -2 के लिए)
दूसरी पाली: भौतिकी, मनोविज्ञान, शिक्षाशास्त्र, तर्कशास्त्र,
5 मार्च 2024
पहली पाली: फल एवं खाद्य संरक्षण, पाक शास्त्र (कुकरी), परिधान रचना एवं सज्जा, धुलाई तथा रंगाई, बेकिंग तथा कन्फेक्शनरी, टेक्सटाइल डिजाइन, बुनाई तकनीक, नर्सरी शिक्षण का प्रशिक्षण एवं शिशु प्रबन्ध, पुस्तकालय विज्ञान, बहुउद्देशीय स्वास्थ्य कार्मिक (मेडिकल लेबोरेटरी तकनीक सहित), रंगीन फोटोग्राफी, रेडियो एवं रंगीन टेलीविजन, आटोमोबाइल्स, मधुमक्खी पालन, डेरी प्रौद्योगिकी, रेशम बीजोत्पादन प्रौद्योगिकी, फसल सुरक्षा सेवा, संरक्षण, एकाउन्टेन्सी एवं अंकेक्षण, बैंकिंग, टंकण, विपणन तथा विक्रय कला, कीट पालन, पौधशाला, भूमि आशुलिपि एवं सचिवीय पद्धति, बीमा, सहकारिता, टंकण हिन्दी एवं अंग्रेजी, मुद्रण, कुलाल विज्ञान, कृत्रिम अंग एवं अवयव तकनीक, इम्ब्राइडरी, हैण्ड ब्लाक प्रिंटिंग एवं वेजिटेबुल डाइंग, धातु शिल्प (मेटल क्राफ्ट), कम्प्यूटर तकनीक एवं मेन्टेनेन्स, घरेलू विद्युत उपकरणों की मरम्मत एवं रखरखाव, खुदरा व्यापार, सुरक्षा, मोबाइल रिपेयरिंग, पर्यटन एवं आतिथ्य, आई०टी०आई०टी०ई०एस०, हेल्थ केयर – द्वितीय प्रश्नपत्र (केवल व्यावसायिक शिक्षा वर्ग आई के लिये)
दूसरी पाली: भूगोल, कृषि भौतिकी एवं जलवायु विज्ञान-तृतीय प्रश्न पत्र (कृषि भाग-1 के लिये), कृषि जन्तुविज्ञान-अष्ठम् प्रश्न पत्र (कृषि भाग-2 के लिये)
6 मार्च, 2024
पहली पाली: काष्ठ शिल्प, ग्रन्थ शिल्प, सिलाई शिल्प, फल एवं खाद्य संरक्षण, पाक शास्त्र (कुकरी), परिधान रचना एवं सज्जा, धुलाई तथा रंगाई, बेकिंग तथा कन्फेक्शनरी, टेक्सटाइल डिजाइन, बुनाई तकनीक, नर्सरी शिक्षण का प्रशिक्षण एवं शिशु प्रबन्ध, पुस्तकालय विज्ञान, बहुउद्देशीय स्वास्थ्य कार्मिक (मेडिकल लेबोरेटरी तकनीक सहित), रंगीन फोटोग्राफी, रेडियो एवं रंगीन टेलीविजन, आटोमोबाइल्स, मधुमक्खी पालन, डेरी प्रौद्योगिकी, रेशम कीट पालन, बीजोत्पादन प्रौद्योगिकी, फसल सुरक्षा सेवा, पौधशाला, भूमि संरक्षण, एकाउन्टेन्सी एवं अंकेक्षण, बैंकिंग, आशुलिपि एवं टंकण, विपणन तथा विक्रय कला, सचिवीय पद्धति, बीमा, सहकारिता, टंकण हिन्दी एवं अंग्रेजी, मुद्रण, कुलाल विज्ञान, कृत्रिम अंग एवं अवयव तकनीक, इम्ब्राइडरी, हैण्ड ब्लाक प्रिंटिंग एवं वेजिटेबुल डाइंग, धातु शिल्प (मेटल क्राफ्ट), कम्प्यूटर तकनीक एवं मेन्टेनेन्स, घरेलू विद्युत उपकरणों की मरम्मत एवं रख-रखाव, खुदरा व्यापार, सुरक्षा, मोबाइल रिपेयरिंग, पर्यटन एवं आतिथ्य, आई०टी० / आई०टी०ई०एस०, हेल्थ केयर – तृतीय प्रश्नपत्र (केवल व्यावसायिक शिक्षा वर्ग आई के लिये)
दूसरी पाली: इतिहास, कृषि अभियंत्रण चतुर्थ प्रश्नपत्र- (कृषि भाग-1 के लिये), कृषि पशुपालन तथा पशु चिकित्सा विज्ञान-नवम् प्रश्नपत्र (कृषि भाग-2 के लिये)
7 मार्च 2024
पहली पाली: फल एवं खाद्य संरक्षण, पाक शास्त्र (कुकरी), परिधान रचना एवं सज्जा, धुलाई तथा रंगाई, बेकिंग तथा कन्फेक्शनरी, टेक्सटाइल डिजाइन, बुनाई तकनीक, नर्सरी शिक्षण का प्रशिक्षण एवं शिशु प्रबन्ध, पुस्तकालय विज्ञान, बहुउद्देशीय स्वास्थ्य कार्मिक (मेडिकल लेबोरेटरी तकनीक सहित), रंगीन फोटोग्राफी, रेडियो एवं रंगीन टेलीविजन, आटोमोबाइल्स, मधुमक्खी पालन, डेरी प्रौद्योगिकी, रेशम कीट पालन, बीजोत्पादन प्रौद्योगिकी, फसल सुरक्षा सेवा, पौधशाला, भूमि संरक्षण, एकाउन्टेन्सी एवं अंकेक्षण, बैंकिंग, आशुलिपि एवं टंकण (हिन्दी), आशुलिपि एवं टंकण (अंग्रेजी), विपणन तथा विक्रय कला, सचिवीय पद्धति, बीमा, सहकारिता, टंकण हिन्दी एवं अंग्रेजी, मुद्रण कृत्रिम अंग एवं अवयव तकनीक, इम्ब्राइडरी, हैण्ड ब्लाक प्रिंटिंग एवं वेजिटेबुल डाइंग, धातुशिल्प (मेटल क्राफ्ट-अलौह), धातु शिल्प (मेटल क्राफ्ट-नक्काशी), कम्प्यूटर तकनीक एवं मेन्टेनेन्स, घरेलू विद्युत उपकरणों की मरम्मत एवं रख-रखाव, खुदरा व्यापार, सुरक्षा, मोबाइल रिपेयरिंग, पर्यटन एवं आतिथ्य, आई०टी० /आई०टी०ई०एस०, हेल्थ केयर-चतुर्थ प्रश्नपत्र (केवल व्यावसायिक शिक्षा वर्ग आई के लिये)
दूसरी पाली: रसायन विज्ञान, समाज शास्त्र
9 मार्च 2024
पहली पाली: फल एवं खाद्य संरक्षण, पाक शास्त्र (कुकरी), परिधान रचना एवं सज्जा, धुलाई तथा रंगाई, बेकिंग तथा कन्फेक्शनरी, टेक्सटाइल डिजाइन, बुनाई तकनीक, नर्सरी शिक्षण का प्रशिक्षण एवं शिशु प्रबन्ध, पुस्तकालय विज्ञान, बहुउद्देशीय स्वास्थ्य कार्मिक (मेडिकल लेबोरेटरी तकनीक सहित), रंगीन फोटोग्राफी, रेडियो एवं रंगीन टेलीविजन, आटोमोबाइल्स, मधुमक्खी पालन, डेरी प्रौद्योगिकी, रेशम कीट पालन, बीजोत्पादन प्रौद्योगिकी, फसल सुरक्षा सेवा, पौधशाला, भूमि संरक्षण, एकाउन्टेन्सी एवं अंकेक्षण, बैंकिंग, आशुलिपि एवं टंकण (हिन्दी), आशुलिपि एवं टंकण (अंग्रेजी), विपणन तथा विक्रय कला, सचिवीय पद्धति, बीमा, सहकारिता, टंकण हिन्दी एवं अंग्रेजी, इम्ब्राइडरी, हैण्ड ब्लाक प्रिंटिंग एवं वेजिटेबुल डाइंग, धातु शिल्प (मेटल क्राफ्ट) (अलौह), धातु शिल्प (मेटल क्राफ्ट) (नक्काशी), कम्प्यूटर तकनीक एवं मेन्टेनेन्स, घरेलू विद्युत उपकरणों की मरम्मत एवं रख-रखाव, खुदरा व्यापार, सुरक्षा, मोबाइल रिपेयरिंग, पर्यटन एवं आतिथ्य आई०टी०/ आई०टी०ई०एस०, हेल्थ केयर – पंचम् प्रश्नपत्र (केवल व्यवसायिक शिक्षा वर्ग आई के लिये)
दूसरी पाली: संस्कृत, कृषि गणित तथा प्रारम्भिक सांख्यिकी-पंचम् प्रश्नपत्र (कृषि भाग-1 के लिये), कृषि रसायन विज्ञान-दशम् प्रश्नपत्र (कृषि भाग-2 के लिये)