उझानी। नगर के पंजाबी कॉलोनी में स्थित भदवार गर्ल्स इंटर कॉलेज की छात्रा का नेशनल स्कूल गेम्स 2023-24 के अंतर्गत एथलेटिक्स की बालक/बालिका अंडर-14 आयु वर्ग में चयन हुआ हुआ है । छात्रा को फाउंडेशन के फाउन्डर व सदस्यो ने बुक्के देकर सम्मानित किया। गुरुवार को नेशनल स्कूल गेम्स 2023-24 के अंतर्गत एथलेटिक्स की बालक/बालिका अंडर-14 आयु वर्ग में उझानी के भदवार गर्ल्स इंटर कॉलेज की छात्रा हिना शर्मा का चयन बाराबंकी कैंप के लिए हुआ | हिना शर्मा ने बताया कि उनके उझानी में लिसनिंग मेक्स 21 फाउंडेशन द्वारा आयोजित एथलेटिक्स कैंप व कोच इकबाल अहमद के कारण ये संभव हो सका है। लिसनिंग मेक्स 21 फाउंडेशन के संस्थापक व जिला ओलंपिक संघ के राजन मेंदीरत्ता ने बताया कि चयनित छात्रा हिना शर्मा 16 दिसम्बर से 20 दिसम्बर तक आयोजित होने वाले इस नेशनल स्कूल गेम्स में प्रतिभाग से पूर्व 07 दिसम्बर से 15 दिसम्बर तक जनपद बाराबंकी कैंप में प्रशिक्षण प्राप्त करेगी व उत्तर प्रदेश स्कूल टीम की तरफ से नेशनल स्कूल गेम्स मे प्रतिभाग करेंगी। लिसनिंग मेक्स 21 फाउंडेशन के चेयरमैन रोहित बघवार व प्रेसिडेंट डॉक्टर राजेश कुमार वर्मा ने छात्रा को नेशनल स्कूल गेम्स के लिए चयन होने पर बधाई दी व उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। फाउंडेशन के फाउन्डर राजन मेंदीरत्ता व फाउंडर के सदस्य ओम थरेजा ने छात्रा को रेलवे स्टेशन पहुंचकर बुक्के देकर सम्मानित किया।