बदायूं। विकासखंड में चल रहे अनअवासीय दो दिवसीय प्रशिक्षण के दूसरे दिन पी० आर० आई0 ( पंचायती राज व्यवस्था ) एवं एस एच जी ( स्वयं सहायता समूह ) के प्रतिभागियों को समझाया गया कि आप लोग अपने ग्राम पंचायत में सबसे अधिक जरूरतमंद व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचाने में मदद करेंगे। जिससे इस प्रशिक्षण की उपयोगिता सिद्ध हो सके ।क्योंकि पात्र व्यक्ति तक योजना का लाभ पहुंचाना ही प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य है। अनुज कुमार सक्सेना ने स्वयं सहायता समूह के बारे में विस्तार से बताया। समूह का गठन ,प्रथम सी एफ एल ,छोटी पूंजी से कैसे काम शुरू किया जाए। आदि के बारे में चर्चा की। ट्रेनर राजेश सक्सेना ने समूह ,संगठन ,संकुल संघ , जी पी डी पी एवं एस एच जी नेटवर्क के संबंध में विस्तृत चर्चा की ।कार्यक्रम व्यवस्थापक पी सी पटेल द्वारा भोजन एवं नाश्ते की व्यवस्था की गई। जो कि बहुत अच्छी थी। इस कार्यक्रम के प्रायोजक मैसर्स इंटीको टेक्निकल सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड लखनऊ के समस्त सहयोगियों का योगदान सरहानीय रहा इस मौके पर प्रधान अनीता देवी , केहरी सिंह ,हरि सिंह , मुकेश वती , लक्ष्मी देवी , हुकुम सिंह ,अजय वीर सिंह , अंगूरी देवी , तेजपाल , एवं समूह सखियों में रजनी , सावित्री देवी , धन देवी ,हृदेश कुमारी , बीरावती ,सीमा , रीना , कमलेश , रेखा रानी , विनीता देवी , सुधा रानी , अनीता , दीक्षा ,सर्वेश ,आदि प्रतिभागियों ने भाग लिया।