कछला। कोतवाली उझानी क्षेत्र के एक गांव के रहने वाला युवक कछला गंगा घाट पर नाव चलाता था । सांय कछला गंगा घाट पर सवारियां बैठाने को लेकर नाविकों ने एक नाविक युवक को लाठी डन्डों से पीटकर मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा है। वहीं युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। गुरुवार की सांय उझानी कोतवाली क्षेत्र के कछला नगर पंचायत के रहने वाला कमल हसन (25) पुत्र अनीश भागीरथी गंगा घाट पर नाव चलाकर अपने परिवार का पालन पोषण करता था । कमल हसन के भाई सरताज पुत्र अनीश ने पुलिस को दी तहरीर में लिखा है कि मेरा भाई कमल हसन कछला गंगा घाट दक्षिणी तट पर मोटर बोट चलाता है । गुरुवार की सांय बजे के करीब घाट पर ही मेरे ही मौहल्ले के अन्य नाविक हसन व लाल मियां पुत्रगण जागन से मेरे भाई कमल हसन की सवारियों को लेकर गली – गलौच हो गई। तहरीर में लिखा है कि हसन व लाल मियां पुत्रगण जागन ने अपने पारिवार के साथियों ताहिर हुसैन पुत्र साबिर अली, जागन पुत्र लाल खां, इकरामसेन पुत्र इरफान, भूरे पुत्र निहालुद्दीन के साथ मिलकर मेरे भाई कमल हसन की बुरी तरह लात घूंसों व लाठी डंडों से बेरहमी से मारपीट की जिससे मेरा भाई गंभीर रूप से घायल हो गया और हम जब उसे उपचार के लिए उझानी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर लाये तो उपचार के दौरान मेरे भाई कमल हसन की मौत हो गई। फिलहाल इस मामले में पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा है। युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह ने बताया पहले आरोपियों की तलाश की जा रही है। सच्चाई का पता लगाकर उचित कार्रवाई की जाएगी ।