सालारपुर। विकासखंड सालारपुर के परांगण में ब्लॉक सालारपुर की प्रत्येक ग्राम पंचायतों के कूड़ा करकट के ई रिक्शा हरी झंडी दिखाकर सदर विधायक महेश चंद्र गुप्ता द्वारा एवं विचित्रा देवी ब्लॉक सालारपुर ब्लॉक प्रमुख द्वारा रवाना किया गया। और शवेताक पांडे जिला विकास अधिकारी खंड विकास अधिकारी सलारपुर द्वारा अवगत कराया गया। कि विकासखंड सालारपुर में 33 ग्राम पंचायत को स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत धनराशि का आवंटन सरकार द्वारा किया गया है। जिसमें आवश्यकतानुरूप ई रिक्शा आरआरसी केंद्रो का निर्माण कराकर प्रत्येक ग्राम पंचायतों को स्वच्छ किया जायेगा। मौके पर सदर विधायक महेश चंद्र गुप्ता द्वारा अवगत कराया गया। कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मंशा अनुरूप हमें प्रत्येक ग्रामो को स्वस्थ बनाना है। जिसमें हम सबको मिलकर सहयोग से ही ग्राम पंचायतों को स्वच्छ बनाना है। इस मौके पर विचित्रा देवी, ब्लॉक सालारपुर, अनेक पाल सिंह ब्लाक प्रमुख पति सालारपुर, शवेताक पांडे जिला विकास अधिकारी खंड विकास अधिकारी सालारपुर, ब्लॉक सालारपुर एडीओ पंचायत खालिद अली खां, वरिष्ठ लिपिक आकाश सक्सेना, ग्राम प्रधान पड़ौलिया निरंजन सिंहग्राम ,प्रधान धीर सिंह भैसामई ,ग्राम प्रधान राजेश कुमार सिंह फरीदपुर चाकोलर, ग्राम प्रधान प्रशांत राठोर दहेमी ,प्रधान सूरजपाल ग्राम करतौली, ग्राम प्रधान विद्याराम ग्राम सिकरौड़ी, ग्राम प्रधान प्रेमशंकर कुवर गांव , ग्राम प्रधान नेत्रपाल, कुआडांडा कासिमपुर, ब्लॉक सालारपुर के अन्य स्टाफ एवं सभी प्रधान उपस्थित रहें।