सालारपुर। विकासखंड सालारपुर में 50 दिव्यांग लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र का वितरण किया गया है। स्वीकृति पत्र सदर विधायक महेश चंद्र गुप्ता जी द्वारा एवं विचित्रा देवी ब्लॉक प्रमुख सालारपुर द्वारा किया गया। एवं शवेताक पांडेजिला विकास अधिकारी खंड विकास अधिकारी सालारपुर द्वारा अवगत कराया गया कि विकासखंड सालारपुर में 116 अन्य वर्ग तथा 38 अनुसूचित जाति वर्ग के लाभार्थियों को मुख्यमंत्री आवास की सुविधा से लाभान्वित किया गया। इस मौके पर सदर विधायक महेश चंद्र गुप्ता जी द्वारा उपस्थित लाभार्थियों को बताया गया कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा प्रत्येक मानस के विकास हेतु निरंतरण प्रयास किया जा रहा है। एवं समाज के हर वर्ग को बिना भेदभाव के लाभान्वित किया जा रहा है। महेंद्र गुप्ता द्वारा कहा कि दिव्यांग व्यक्तियों को आवासीय सुविधा में लाभान्वित होने से उन्हें अब किसी भी मौसम में आवास ना होने की समस्या से नहीं परेशान होना पड़ेगा।इससे पूर्व की सरकार द्वारा दिव्यांग व्यक्तियों को आवासीय सुविधा पर कभी भी ध्यान नहीं दिया गया। इस मौके पर विचित्रा देवी ब्लॉक प्रमुख सालारपुर में अनेक पाल सिंह ब्लाक प्रमुख पति सालारपुर से शवेतक पांडे जिला विकास अधिकारी खंड विकास अधिकारी सालारपुर निरंजन प्रधान ग्राम पड़ोलिया, धीर सिंह प्रधान भैसामई, राजेश प्रधान फरीदपुर चकोलर, प्रशांत राठौर प्रधान दहेमी, सूरजपाल प्रधान ग्राम करतोली, विद्याराम प्रधान ग्राम सिकरोड़ी प्रमशंकर प्रधान, कुवर गांव देहात नेत्रपाल प्रधान ग्राम सालारपुर ब्लाक के आदि प्रधान मौजूद रहें।