तीन चर्चित संविदा कर्मी लाइनमैनो की जांच करने पहुंचे एसडीएम और विभागीय टीम
सालारपुर। भारतीय किसान यूनियन असली के जिला अध्यक्ष केपीएस राठौर ने तीन चर्चित संविदा कर्मीयों के खिलाफ ज्ञापन देते हुए मौखिक शिकायत की थी। जिलाधिकारी ने गंभीरता से लेते हुए तत्काल टीम गठित की। जिलाधिकारी कार्यालय एवं अटल बिहारी सभागार में बिजली निगम के आए हुए सभी उच्चअधिकारी भी मौजूद थें। और कहा जो भ्रष्टाचार मे लिप्त बिजली घर सिलहरी पर तीन चर्चित संविदा कर्मी हैं। जो लाइनमैन पोस्ट पर सात वर्षों से बिजली घर सिलहरी पर तैनात हैं। और बिजली घर से सठे ग्राम के रहने वाले हैं जिन्हें काम करना तो दूर बिजली के बिजली के पोल पर चढ़ना भी नहीं आता है।केवल अवैध तरीके से किसानों से पैसा लेकर किसानों के ट्यूबैलों के कनेक्शन करबाते हैं। जो तीन में से दो एक ही परिवार के सगें चचेरे भाई हैं। वह वीडियोग्राफी करके गरीब जनता से पैसा उगाई करने का काम यह करते हैं। जो क्षेत्र में जनता के प्रति दहशत का माहौल फैला रखा है। इन्होंने किसानों की लाइने ठेकेदारों से सामान लेकर बिजली की अबैध तरीके से लाइन तैयार कराई हैं। जहां जिसका बिजली विभाग के अंदर कोई रिकॉर्ड नहीं हैं।और यह सिहलरी बिजली घर क्षेत्र में निजी नलकूप चोरी से चलवा रहे हैं। जो किसान के पास ना स्टोर के गेट पास नहीं हैं। न इस्टीमेट की रसीद नहीं है और किसान की लाइन बनवा दी गई है। ट्यूबैल चल रहें हैं जिसका बिल भी नहीं आ रहा है। ठेकेदारों से सामान खरीद कर यह लाइन बनवाई हैं। इन्होंने बिजेंद्र पुत्र ढाकन बरातेगदार तेज राय पुत्र गोविंद सिंदोरा, गंगा सिंह पुत्र भगवत बल्लिया, बेचे पुत्र पोशकी बल्लिया, शिवकुमार पुत्र हाकिम गुरपुरी विनायक, आदि किसानों से पैसा लेकर गलत तरीके से लाने खिंचवाई हैं। जहां तीन चर्चित संविदा कर्मियों की जांच करने बुधवार को मौके पर पहुंचें सदर एसडीएम एवं विद्युत सुरक्षा निदेशालय की टीम जो थाना सिविल लाइन क्षेत्र के गांवों गुरूपुरी विनायक, एवं बरातेगदार, एवं सिंदोरा आदि गांवों में मौके पर पहुंचें जहां निजी नलकूपों की लाइने खिचीं पाईं गईं। और तीन चर्चित संविदा कर्मियों को पोल पर चढ़ने की जांच को बुलाया था। तो उन्होंने आने को इनकार कर दिया और कहा कि हमारा स्वास्थ्य सही नहीं है उपचार चल रहा है। जो उसी समय चर्चित संविदा कर्मियों का जिलाधिकारी कार्यालय पर अपने बचने के लिए ज्ञापन देते हुए जहां सोशल मीडिया में एक फोटो भी वायरल हुआ है।जो जांच में पहुंचें सदर एसडीएम को पोल पर चढ़ने की जांच करने मे गुमराह कर दिया। और सूत्रों के मुताबिक पता चला है कि तीनों चर्चित संविदा कर्मी सुबह को बिजली घर जाकर ड्यूटी रजिस्टर पर अपने हस्ताक्षर बनाकर पूरे दिन नेतागिरी करते हैं और क्षेत्र में जाकर जनता के प्रति दहशत का माहौल पैदा करतें हैं।और जिला अध्यक्ष केपीएस राठौर ने कहा की इनके खिलाफ धरना हुआ उसके बाद इन्होंने किसानों के टूबैलों के केवल उतरबा लिए किसानों का कहना है।कि हमने लाइनमैनों को पैसे दिए थे।उसके बाद ही लाईनमैनों ने बरातेगदार के किसी प्राइवेट व्यक्ति से लाइन गड़बाई थी। और अब किसान चोरी छुपी अपनी फसलों को सिंचाई कर रहे। हैं जिसकी जांच परिवर्तन दल के j E ने की और उन्होंने झूठी आख्या लगाकर बिजली विभाग के कर्मचारियों को बचाने का काम किया किसानों के ट्यूबैलों पर केवल नहीं पड़े हैं। लेकिन बिजली की लाइन सही सलामत अभी भी खड़ी हैं। किसान चोरी छुपे अपनी फसल अभी भी भर रहे हैं उसके बाद अधिशासी अभियंता प्रथम और j E ने जांच की जांच के नाम पर इन्होंने किसानों को डरा धमका कर शपथ पत्र पर साइन कराए कि हम तुम्हारा कनेक्शन करवा देंगे। और आपने यह कहना है कि हमने किसी को पैसा नहीं दिया है बिजली विभाग के अधिकारी लाइन मैंनो पर कोई कार्रवाई नहीं करना चाहते लाइनमैन का कहना है कि इस अवैध कमाई का हिस्सा हमने ऊपर अधिकारियों तक दिया है।अगर हमारे खिलाफ कोई कार्रवाई होती है तो हम उन अधिकारियों का नाम भी उजागर कर देंगेऔर धरना प्रदर्शन करेगे इसलिए बिजली विभाग के अधिकारी कोई कार्रवाई नहीं करना चाहते अधीक्षण अभियंता महोदय अपनी नौकरी बचाने में लगे हैं की कहीं लाइनमैन मेरे खिलाफ धरना प्रदर्शन न कर दें जिससे मेरी नौकरी खतरे में ना पड़ जाए इसलिए अधीक्षण अभियंता अधिशासी अभियंता प्रथम j E बिजली घर सिलहरी आदि अधिकारियों ने 2 महीना से ज्यादा होने जा रहा है लाइनमैन के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की केवल लीपा-पोती में लगे थें।