बदायूं। संस्था अध्यक्ष आमिर सुल्तानी ने कहा कि राशिद मियां एक सरल,महान व्यक्तित्व के इंसान थे उन्होंने बदायूं में रहकर एक अच्छी राजनीति करके दिखाई एक सियासी परिवार से ना होते हुए भी वे तमाम उच्च पदों पर रहे वो वाइस चेयरमैन, सभासद और समाजवादी पार्टी के नगर अध्यक्ष भी रहे वह दो बार नगर पालिका परिषद अध्यक्ष पद का चुनाव भी लड़े उनके जाने से बदायूं की राजनीति में क्षति हुई है जिसे पूरा नहीं किया जा सकता संस्था के पदाधिकारी सालिम रियाज़ ने भी नम आंखों से उनके राजनितिक जीवन के बारे मे रुबरु कराया उन्होने बताया की राशिद मियां ने अपनी मिलनसारी से अपनी पहचान पूरे प्रदेश मे बनाई। राजनीति से इतना लगाव था जिंदगी के आखरी लम्हों में भी वो सियासत में सक्रिय रहे वो सलीम इक़बाल शेरवानी के करीबी लोगो में जाने जाते थे। इस मौके पर नितिन गुप्ता,एहसन जमील सिद्दीकी, शाहबाज हुसैन,गुड्डू अली,आदिल सैफी आदि लोग मौजूद रहे।