बदायूं। श्री हर मिलाप सनातन धर्म पब्लिक स्कूल में दीपोत्सव का त्यौहार बड़ी खुशियों के साथ मनाया गया । विद्यालय में कक्षा प्री पीजी से 5th तक के बच्चों ने इस त्यौहार को अपनी क्रिएटिविटी के माध्यम से बड़ी सुंदरता के साथ मनाया। विद्यालय की अध्यापिकाओं ने कक्षा अनुसार क्राफ्ट के वर्क कराए जिसमें सभी बच्चों ने दिए बनाए तोरन बनाए शुभ लाभ के कलाकृतियां बनाई एवं दीपावली से पूर्व में बच्चे राम लक्ष्मण हनुमान जी सीता जी एवं लक्ष्मी गणेश के रूप में तैयार होकर आए ।विद्यालय प्रबंधन समिति द्वारा लक्ष्मी गणेश स्वरूप में आए हुए बच्चों का पूजन किया गया विद्यालय की अध्यक्षा सुषमा कथूरिया जी ने विद्यालय के समस्त बच्चों को दीपावली मनाने को कैसे मनाया जाता है और किस प्रकार हम इस त्यौहार को मनाये बड़े ही अच्छे तरीके से सभी बच्चों को समझाया विद्यालय की प्रधानाचार्य दिव्या जी ने बच्चों को यह त्योहार धूमधाम से मनाने के लिए समझाया और साथ ही साथ यह बताया आप अपने त्यौहार को खुशियों से मनाए परंतु अपने परिवार जनों की अनुमति से पटाखे वगैरह को जलाए अपने परिवार में उपस्थित बड़े जनों की सहायता से ही पटाखे का आनंद लें एवं सभी बच्चों से कहा कि जो भी विद्यालय द्वारा अवकाश हो रहा है उनमें छोटे-छोटे कार्य को कर कर अपने माता-पिता का सहयोग करे जिससे कि वह भी समय निकालकर आप सभी बच्चों के साथ में इस त्यौहार को खुशियों से मनाएंगे विद्यालय की समस्त अध्यापिकाओं ने विद्यालय को बहुत ही अच्छी तरीके से सजाया जिसमें पायल अरोरा, निशा रस्तोगी,रागिनी शर्मा, नेहा सेठी आदि अध्यापिकाओं ने विशेष सहयोग दिया एवं अंत में विद्यालय के प्रबंधक श्री मान डी. के. चड्डा जी ने सभी को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं दी एवं सभी स्टाफ को दीपावली के उपहार एवं मिठाइयां दिवाली की शुभकामनाओं के साथ दी।