बदायूं। किंडर जॉय प्री स्कूल में दिवाली का पावन पर्व बड़े ही जोश और उत्साह के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय के बच्चों ने रंगारंग नृत्य प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया। कार्यक्रम में विद्यालय की प्रबंधिका मेघा सपरा भी उपस्थित रहीं, जिन्होंने लक्ष्मी और गणेश जी की पूजा-अर्चना कर शुभ शुरुआत की। बच्चों को दीपावली के महत्व के बारे में बताते हुए, प्रबंधिका ने उन्हें अवगत कराया कि यह पर्व क्यों मनाया जाता है। बच्चों ने भगवान श्री राम के आगमन पर हर्ष और उल्लास व्यक्त करते हुए पूरे उत्साह के साथ हिस्सा लिया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बाद, सभी बच्चों को मिठाइयां वितरित की गईं, जिससे उनकी खुशी दोगुनी हो गई। इस उत्सव ने बच्चों को भारतीय संस्कृति और परंपराओं से जुड़ने का मौका दिया.