बरेली। कालीबाड़ी स्थित श्री विष्णु बाल सदन जूनियर हाई स्कूल में दीपों के पर्व दीपावली से पूर्व धनतेरस की पूजा हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुई। इस अवसर पर विद्यालय में रंगोली प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें दीक्षा ने प्रथम, रिया ने द्वितीय तथा नव्या ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। सभी विजेताओं को विद्यालय प्रबंध समिति द्वारा पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम के दौरान बच्चों ने अपनी कक्षाओं को सुंदर सजाया तथा शिक्षिकाओं ने भजनों की प्रस्तुति दी। विद्यालय परिसर में दीपों की ज्योति और संगीत की गूंज से वातावरण भक्तिमय हो गया। सभी को ऐसा लगा मानो अयोध्या में राम के आगमन जैसी खुशी छा गई हो। प्रधानाचार्या मंजू खत्री ने दीपावली का महत्व व उससे जुड़ी पौराणिक कथा सुनाई और सभी को दीपावली की शुभकामनाएँ दीं। इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधक सुधीर कुमार अग्रवाल, अध्यक्ष हरीश चन्द्र अग्रवाल, शिक्षिका वर्ग एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।