बदायूँ। अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व/ उप जिला निर्वाचन अधिकारी, वैभव शर्मा ने समस्त उप जिलाधिकारियों, समस्त तहसीलदारों, समस्त पदाभिहीत एवं अतिरिक्त पदाभिहीत अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार बरेली-मुरादाबाद खण्ड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र की निर्वाचक नामावलियों की तैयारी के लिए निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण नियम 1960 के नियम 31(4) के अन्तर्गत नोटिस अनुलग्नक-ख1 (एनेक्ज़र बी1) पर द्वितीय पुनप्रकाशन हेतु उनका पत्र के साथ संलग्न कर भेजा जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस नोटिस का वृहद प्रकाशन कराते हुए अर्हता 01 नवम्बर 2025 के आधार पर होने वाले पुनरीक्षण की अवधि में नियमानुसार प्रारूप-19 पर आवेदकों से आवेदन प्राप्त करने सम्बन्धी कार्यवाही करना सुनिश्चित करें। उन्होंने बताया कि बरेली-मुरादाबाद खण्ड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से निर्वाचन के सम्बन्ध में जारी सार्वजनिक नोटिस अनुलग्नक-ख की छाया प्रति पत्र के साथ इस आशय से संलग्न प्रेषित है कि इस निर्वाचन की सूचना की अपने कार्यालय नोटिस बोर्ड पर चस्पा कराकर प्रकाशन कराने तथा क्षेत्र में व्यापक प्रचार-प्रसार कराते हुए निर्वाचन की सूचना के प्रकाशन की रिपोर्ट 25 अक्टूबर 2025 को प्रातः 11.00 बजे तक ई-मेल adeo-bud@nic.in के माध्यम से भिजवाना सुनिश्चित करें, ताकि वांछित सूचना मण्डलायुक्त, बरेली मण्डल, बरेली को ससमय उपलब्ध कराई जा सके।