बरेली। बदायूं में आयोजित विद्यालय स्कूल मंडलीय प्रतियोगिता में एनआईएस कोच अजय कश्यप से फ्री कोचिंग ले रहे बच्चों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ढेरों पदक जीते हैं। रोहित भदोरिया, रिदम,आलम, राधा, मोहित शर्मा, के व्यक्तिगत चैंपियनशिप के साथ। बच्चों ने ढेरों पदक जीतकर जिले का नाम रोशन किया है। इस प्रतियोगिता में स्पेशल चाइल्ड रिदम शर्मा जो बोल सुन नहीं सकती उन्होंने सामान्य बच्चों में प्रतिभाग कर शानदार प्रदर्शन करते हुए 400 मीटर 200 मीटर और 400 मी हर्डल्स में स्वर्ण पदक जीता है। रोहित भदोरिया ने 800 मी 1500 मी 3000 मी में व्यक्तिगत चैंपियनशिप के साथ स्वर्ण पदक जीतकर सबका दिल जीता। सीनियर वर्ग में मोहित शर्मा ने 200 मी 400 मी और लॉन्ग जंप में व्यक्तिगत चैंपियनशिप के साथ अपने ही प्रदर्शन को बेहतर किया। जूनियर वर्ग में आलम ने 400 मी 200 मी एवं 100 मीटर में स्वर्ण पदक जीतकर व्यक्तिगत चैंपियनशिप जीती।13 वर्षीय राधा ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 600 मी 200 मी में स्वर्ण पदक एवं 400 मीटर में रजत पदक जीतकर सबको चौंकाया। काजल ने 3000 मीटर बॉक रेस में स्वर्ण पदक एवं 1500 मीटर में रजत पदक जीता। इसके साथ ही दोनों रिले रेस में बरेली के बच्चों ने कब्जा किया। विजेता सभी खिलाड़ी नियमित रूप से अंतरराष्ट्रीय एथलीट एवं एनआईएस कोच अजय कश्यप से निशुल्क प्रशिक्षण लेते हैं। सभी विजेता खिलाड़ी 30 अक्टूबर से 2 नवंबर तक आयोजित स्कूल स्टेट प्रतियोगिता प्रयागराज में प्रतिभाग करेंगे। सफल हुए सभी खिलाड़ियों को जिला सचिव गजेंद्र तोमर, सह सचिव सत्यवीर यादव, पंकज कुमार, एवं पुष्पेंद्र सिंह, संजय सिंह, बलवंत, अरविंद राणा, हसीब आदि वरिष्ठ खिलाड़ियों ने शुभकामनाएं दी।