बरेली। अपराध की घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाने एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना बिथरी चैनपुर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस टीम ने हत्या के प्रयास के आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से घटना में प्रयुक्त कस्सी/फावड़ा बरामद किया है। थाना बिथरी चैनपुर पुलिस टीम ने अभियुक्त मलखान पुत्र सियाराम निवासी ग्राम भगवतीपुर राजाराम मजरा मानपुर थाना बिथरी चैनपुर जनपद बरेली को मुखबिर की सूचना पर आन्ध्रपुरा मानपुर तिराहे से दिनांक 23 अक्तूबर को करीब 8:15 बजे गिरफ्तार किया। अभियुक्त के पास से घटना में प्रयुक्त कस्सी/फावड़ा मय बैटा बरामद हुआ।थाना बिथरी चैनपुर में दिनांक 19 अक्तूबर को वादी आशुतोष मिश्रा पुत्र संजीव कुमार मिश्रा निवासी ग्राम गोपालपुर नगरिया अनूप ने तहरीर दी थी कि अभियुक्तगण ने एक राय होकर उसके पिता संजीव कुमार मिश्रा पर धारदार कस्सी से हमला कर गंभीर चोटें पहुंचाई हैं। इस पर मुकदमा मलखान पुत्र सियाराम, संदीप पुत्र मलखान निवासी ग्राम भगवतीपुर राजाराम मजरा मानपुर थाना बिथरी चैनपुर के विरुद्ध दर्ज किया गया था। पुलिस पूछताछ में अभियुक्त मलखान ने अपना अपराध स्वीकार करते हुए बताया कि 19 अक्तूबर को सुबह उसका झगड़ा गोपालपुर नगरिया निवासी संजीव कुमार मिश्रा से हो गया था, जिसके बाद उसने गुस्से में आकर कस्सी/फावड़ा से वार किया था। घटना में प्रयुक्त हथियार वह पुलिस को बरामद करा चुका है। गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक चन्द्रप्रकाश शुक्ल, उप निरीक्षक पवन कुमार शर्मा, उप निरीक्षक हरेन्द्र प्रताप सिंह, हेड कांस्टेबल जाने आलम पासा, कांस्टेबल मुकुल चौधरी थे।