बरेली। मादक पदार्थों की तस्करी के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना बारादरी पुलिस ने एक शातिर स्मैक तस्कर को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 57 ग्राम स्मैक, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 5.70 लाख रुपए बताई जा रही है। थाना बारादरी प्रभारी निरीक्षक धनंजय पांडेय के निर्देशन में पुलिस टीम ने यह कार्रवाई की। पुलिस के अनुसार, 24 अक्टूबर की दोपहर गश्त के दौरान भारत पेट्रोल पंप के पास एक युवक पुलिस को देखकर भागने लगा। शक होने पर पुलिस ने घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया। पूछताछ में उसने अपना नाम वसीम पुत्र नत्थू खां निवासी चठिया जगन्नाथ अटामांडा थाना भोजीपुरा बताया। तलाशी के दौरान उसके पास से 57 ग्राम स्मैक बरामद हुई। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस टीम में चौकी प्रभारी सैटेलाइट उपनिरीक्षक विनय बहादुर सिंह, उपनिरीक्षक रवि तोमर, हेड कांस्टेबल आशीष कुमार मिश्रा और कांस्टेबल सिद्धांत चौधरी शामिल रहे। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह यह स्मैक फतेहगंज पूर्वी से एक व्यक्ति से खरीदता था और उसे सैटेलाइट बस अड्डा जैसे भीड़भाड़ वाले इलाकों में ऊंचे दाम पर बेचकर मुनाफा कमाता था। उसने कबूल किया कि वह यह धंधा अपने “शौक पूरे करने” और “स्पोर्ट्स बाइक खरीदने” के लिए करता था। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अग्रिम कानूनी कार्यवाही करते हुए उसे न्यायालय में पेश कर दिया है।