लॉर्ड कृष्णा इंटरनेशनल स्कूल में ‘रोशनी दीपोत्सव 2.0’ का भव्य समारोह हुआ

बदायूँ। लॉर्ड कृष्णा इंटरनेशनल स्कूल में दीपों की जगमग रोशनी और उल्लासपूर्ण वातावरण में ‘रोशनी दीपोत्सव 2.0’ का भव्य आयोजन किया गया। विद्यालय परिसर दीपों और रंगीन सजावट से आलोकित हो उठा, जहाँ हर ओर उत्सव की छटा बिखरी हुई थी।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व विधायक धर्मेन्द्र शाक्य रहे, जिन्होंने दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
विशिष्ट अतिथियों में पूनम सिंघल (अपर जिला जज, बदायूँ), डॉ. लालजी यादव (जिला विद्यालय निरीक्षक, बदायूँ), डॉ. अभिषेक गुप्ता, भाजपा नेत्री सलोनी पाठक, पूर्व चेयरमैन नगर पंचायत उसहैत गौरव गुप्ता उर्फ गोल्डी गुप्ता की गरिमामयी उपस्थिति रही। अतिथियों का स्वागत पुष्पगुच्छ एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर किया गया।


विद्यार्थियों ने गणेश वंदना, रामायण चित्रण, राज्याभिषेक, गरबा, दीवाली डांस, रेट्रो डांस और वेस्टर्न फ्यूजन जैसी आकर्षक प्रस्तुतियाँ दीं, जिन्होंने दर्शकों का मन मोह लिया। माताओं द्वारा प्रस्तुत ‘नव शक्ति नृत्य’ विशेष आकर्षण का केंद्र रहा, जिसमें नारी शक्ति, आस्था और संस्कृति का सुंदर समन्वय देखने को मिला। संस्थापक वेदव्रत त्रिवेदी ने कहा— “दीपोत्सव केवल एक उत्सव नहीं, बल्कि यह अंधकार से प्रकाश और नकारात्मकता से सकारात्मकता की ओर बढ़ने का प्रतीक है। हमारा उद्देश्य है कि बच्चे शिक्षा के साथ भारतीय संस्कारों और परंपराओं से जुड़े रहें।” सह-संस्थापक तेजस्व त्रिवेदी ने कहा— “ऐसे सांस्कृतिक आयोजन विद्यार्थियों की रचनात्मकता, आत्मविश्वास और सामाजिक चेतना को प्रोत्साहित करते हैं।” प्रधानाचार्य दीपक त्यागी ने कहा— “विद्यालय परिवार सदैव विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु समर्पित है। दीपोत्सव जैसे आयोजन बच्चों को भारतीय संस्कृति से जोड़ते हैं।” कार्यक्रम का समापन रावण दहन, लकी ड्रॉ और दीप प्रज्वलन के साथ हुआ, जिसने पूरे परिसर को उत्साह, आनंद और रोशनी से भर दिया। ‘रोशनी दीपोत्सव 2.0’ ने विद्यालय में भारतीय संस्कृति, एकता और उत्सव की भावना को जीवंत कर दिया। इस अवसर पर संस्थापक वेदव्रत त्रिवेदी, सह-संस्थापक तेजस्व त्रिवेदी, निदेशिका छवि शर्मा एवं रीता शर्मा, शैक्षिक निदेशक देवव्रत त्रिवेदी , डॉ तरुण त्रिवेदी तथा प्रधानाचार्य दीपक त्यागी सहित विद्यालय परिवार उपस्थित रहा।
सभी ने अतिथियों का हार्दिक स्वागत किया और विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया।