बदायूँ । विश्व हिंदू महासंघ के जिला अध्यक्ष ने नगर पालिका स्थित गौशाला का निरीक्षण किया और गौशाला में व्याप्त अव्यवस्थाओं पर गहरा आक्रोश व्यक्त किया। निरीक्षण के दौरान उन्हें गौवंश के लिए चारा, पानी और चिकित्सा सुविधाओं की कमी मिली, जिससे कई गौवंश बीमार चोटिल व घायल मिले। विश्व हिन्दु महासंघ के जिलाध्यक्ष प्रिंस देव शर्मा के नेतृत्व नेतृत्व में कार्यकर्ताओं के साथ गौशाला से संबंधित संचालक राकेश सोनकर को बुलाया ।संबंधित अधिकारी को गौशाला की बदहाल स्थिति पर चिंता जताते हुए तत्काल व्यवस्था सुधारने की मांग की गई है। घायल गोवंश के लिए उपचार के लिए डिप्टी सीवीओ ने तत्काल मौके पर पहुंचकर इलाज शुरू कर दिया चारा और पानी की कमी गौशाला में गौवंश को पर्याप्त मात्रा में चारा और साफ पानी उपलब्ध नहीं मिला । बीमार गौवंश का समय पर इलाज नहीं हो पा रहा है। विश्व हिन्दू महासंघ ने गौशाला के संचालन और प्रबंधन संबंधित विभाग के कर्मचारियों पर लापरवाही का आरोप लगाया है। विश्व हिंदू महासंघ ने प्रशासन को चेतावनी दी है कि यदि गौशाला की व्यवस्थाओं में जल्द सुधार नहीं होता है, तो कार्यकर्ता धरना प्रदर्शन करने के लिए बाध्य होंगे।गौवंश की उचित सेवा और सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। इस मौके पर विश्व हिन्दु महासंघ के जिला प्रभारी विनोद भारद्धाज , जिला उपाध्यक्ष अनुज मिश्रा , जिला उपाध्यक्ष दुर्गविजय शाक्य जिला अध्यक्ष गौ रक्षा प्रकोष्ठ अमित पाठक , गौ रक्षक राहुल ठाकुर ,जिला उपाध्यक्ष प्रमोद मिश्रा ,जिला संयोजक शिव कुमार शर्मा सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।