ककोड़ा मेला क्षेत्र में तैयारियां तेज, चिकित्सा और सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम
बदायूं : रुहेलखंड के सुप्रसिद्ध मिनी कुंभ मेला ककोड़ा में इस बार श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। मेला स्थल पर कोतवाली के तंबू लगना शुरू हो गए हैं, वहीं दुकानदारों ने भी अपनी दुकानें सजानी शुरू कर दी हैं। मनोरंजन के लिए झूले लगाने का कार्य भी तेजी से जारी है, जिससे मेले में रौनक बढ़ने लगी है।श्रद्धालुओं की स्वास्थ्य सुरक्षा के मद्देनजर चिकित्सा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए गए हैं। मुख्य चिकित्साधिकारी के निर्देशन में मेला क्षेत्र में अस्थाई चिकित्सालय की स्थापना की जाएगी, जिसमें पर्याप्त औषधि, चिकित्सक और पैरामेडिकल स्टाफ की पूर्ण व्यवस्था रहेगी। मेले में कीटनाशक दवाओं का छिड़काव, फॉगिंग, तथा सांप, कुत्ते और बिच्छू के काटने की दवाएं भी उपलब्ध रहेंगी। मुख्य पर्वों पर चिकित्सकों की विशेष टीमें एंबुलेंस सहित तैनात रहेंगी। दवा वितरण के लिए 10 काउंटर लगाए जाएंगे, वहीं डीएम ने चिकित्सा अधिकारियों को क्लोरीन की गोलियों का वितरण करने के निर्देश दिए हैं। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए बदायूं के समीप नौशेरा से मेला स्थल तक हर पांच किलोमीटर पर एंबुलेंस की व्यवस्था रहेगी।

इसके लिए एक विशेष कंट्रोल रूम भी स्थापित किया जाएगा। साथ ही, अस्थाई पशु चिकित्सालय भी बनाया जाएगा, जहां पशुओं के उपचार और वैक्सीनेशन की व्यवस्था रहेगी। इस बार मेले में पारंपरिक घुड़दौड़ का आयोजन नहीं होगा। जेई अक्षय कुमार रावत ने बताया कि श्रद्धालुओं को इस बार जाम का सामना नहीं करना पड़ेगा इस बार सड़कों का चौड़ीकरण किया गया है। मेला क्षेत्र में स्वच्छता और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी प्रशासन सक्रिय है। मुख्य मार्गों पर छिड़काव और बाउंड्री वॉल का निर्माण कार्य जारी है। विद्युत विभाग द्वारा मुख्य मार्गों और गंगा तटों पर लाइट फिटिंग का काम तेज़ी से चल रहा है। वहीं, सुरक्षा की दृष्टि से उठाईगीरों पर नजर रखने के लिए वॉच टावर बनाए जा रहे हैं। मेला प्रशासन ने दावा किया है कि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए सभी विभागों को सतर्क किया गया है और समन्वय के साथ कार्य किया जा रहा है। इस बार ककोड़ा मेला में स्वच्छता, सुरक्षा और सुविधा की दृष्टि से बेहतर प्रबंध देखने को मिलेंगे।




















































































