शाहजहांपुर। एस एस कॉलेज में, बी कॉम फाइनेंस दूसरे, चौथे और छठे सेमेस्टर की आंतरिक परीक्षा अयोजित की गई। छात्रों को प्रतियोगात्मक परीक्षाओं की प्रणाली का अभ्यास कराने हेतु प्रत्येक सेमेस्टर में 50 -50 ऑब्जेक्टिव प्रश्नों का प्रश्नपत्र दिया गया जिसमें पांच -पांच सब्जेक्ट के दस- दस प्रश्न दिए गए। प्रत्येक प्रश्न तीन अंक का था। छात्रों को पचास मिनट में पेपर हल करना था। परीक्षा में द्वीतीय सेमेस्टर में 6 छात्र चतुर्थ सेमेस्टर में 6 छात्र और षष्ठ सेमेस्टर में 2 छात्र अनुपस्थित रहे। राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अनुसार आंतरिक परीक्षा में प्राप्त अंक विश्वविद्यालय द्वारा अयोजित परीक्षा के प्राप्तांकों में जोड़े जायेंगे। परीक्षा संपन्न कराने में डा कमलेश , डा गौरव, डा अजय, डा सन्तोष, डा सचिन, डा बृज लाली, डा रूपक, चन्द्र भान त्रिपाठी,दिव्यांश मिश्रा और देव सिंह का विशेष योगदान रहा।