एपीएस इंटरनेशनल स्कूल के छात्रों ने दीपकोत्सव पर्व धूमधाम से मनाया,विभिन्न कार्यक्रम हुए

उझानी। आज ए0पी0एस0 इंटरनेशनल स्कूल ने दीपकोत्सव पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया। इस अवसर पर विद्यालय को आकर्षक ढंग से सुसज्जित किया गया। इसमें कला विभाग की रचना यादव, मनोज कुमार व अर्चना का योगदान रहा। सभी कक्षाओं के टेग बोर्ड दीपावली से संबंधित विषय से सुसज्जित थे।

विद्यार्थियों ने विभिन्न प्रकार के दीपों का निर्माण कर अपने हस्तकला कौशल को प्रदर्शित किया। कक्षा 5 के विद्यार्थियों ने दिया डेकोरेशन, कक्षा 6 के बच्चों ने कैंडिल डेकोरेशन, कक्षा 7 के बच्चों ने बंधनवार मेकिंग तथा कक्षा 8 के बच्चों ने कंडील मेकिंग की प्रतियोगिता में भाग लिया। आज विद्यालय के विद्यार्थियों ने पाटर (कुम्हार) के यहाँ भ्रमण कर मिट्टी से निर्मित वस्तुओं को देखा, उनकी उपयोगिता के बारे में उन्हें बताया गया। उन्हें ’लोकल फॉर वोकल- के बारे में बताया गया ताकि वे इस बात को अपने परिवार तथा आस-पडोस मंे बताएँ । अल्पसुविधा प्राप्त व जरूरतमंद बच्चों की दीपावली को खुशगवार बनाने के लिए, बच्चांे ने अपनी गुल्लक में जमा धनराशि से उपयोगी-वस्तुएँ-पढनें-लिखने की सामग्री, लंज वॉक्स, वाटर बोतल, विभिन्न प्रकार के पाउच, मिठाई-नमकीन के पैकेट आदि वितरीत किए।

ये उपहार पाकर बच्चों के चेहरे खिल उठे। रिधिमा थेरेजा के निर्देशन में विवेक सिंह, भानू प्रताप, गीता मिश्रा व नूपूर अग्रवाल अध्यापक, अध्यपिकाओं के दल ने भ्रमण किया। आज की प्रातः कालीन सभा मंे विद्यालय की उपप्रधानाचार्या मीनाक्षी शर्मा ने लंका कांड के बारे में विद्यार्थियों का बताया। भरत मिलाप की लीला की मर्मस्पर्शी प्रस्तुति दी गई। प्रमुख पात्र प्रियांश कक्षा 8, अंश सक्सेना कक्षा 8, अभिसुमत कक्षा 8, प्रियांशु कक्षा 8,कृष्णा कक्षा 8, कनिष्का कक्षा 7, शुभांग कक्षा 7 तथा कार्यक्रम के इन्चार्ज माला गुप्ता, अंशू, ऊषा खरे। दीपावली के शुभ अवसर पर अंतरसदनीय रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। हर सदन के प्रतिभागियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया तथा अपनी कला प्रतिभा का प्रदर्शन किया। प्रतिभागियों ने दिए गए विषय पर सुंदर रंगोली बना, निर्णय कर्ताओं को आश्चर्य मेें डाल दिया। निर्णय कर्ताओं की टीम में प्रंबधक नीलंाशु अग्रवाल, प्रधानाचार्य रविन्द्र भट्ट, उपप्रधानाचार्या मीनाक्षी शर्मा व शैक्षणिक प्रमुख वाई0के0 सिंह शमिल थे। विजयी सदन की घोषणा विद्यालय के प्रंबधक नीलंाशु अग्रवाल ने की।
प्रथम स्थान पर – सफायर हाउस
द्वितीय स्थान पर – रूबी हाउस
तृतीय स्थान पर – टॉपेज हाउस, इमराल्ड हाउस
इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधतंत्र व प्रधानाचार्य ने सभी विद्यार्थियों को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएँ देेते हुए, पर्यावरण के अनुकूल प्रकाश पर्व मनाने की सलाह दी।