बदायूं। रुहेलखंड के प्रसिद्ध मिली कुंभ मेला ककोड़ा की तैयारियां जोर-शोर से शुरू हो गई हैं। मेले के लिए दाग बेलन कर टेंट लगाने का कार्य प्रारंभ हो चुका है, वहीं बाल सिटी की बाउंड्री बनाने का कार्य भी तेज गति से चल रहा है। जानकारी के अनुसार, सबसे पहले कोतवाली परिसर की बाउंड्री कर वहां तंबू लगाए जाएंगे ताकि पुलिस बल को ठहरने की व्यवस्था की जा सके। श्रद्धालुओं की सुरक्षा के मद्देनजर इस बार मेला परिसर को सीसीटीवी कैमरों से लैस किया जा रहा है। इसके साथ ही तैराकों, मल्लाहों और पीएसी की एक बटालियन भी मेले में तैनात रहेगी। मेला ककोड़ा के मुख्य द्वार पर लगने वाले बड़े झूले पहुंच चुके हैं। बच्चों के मनोरंजन के लिए ड्रैगन, बत्तख और चांद-तारा जैसे आकर्षक झूले भी तैयार हैं, जो मेले की रौनक बढ़ाएंगे। फिलहाल प्रतिदिन कुछ श्रद्धालु “हर हर गंगे, निर्मल गंगे” के जयघोष के साथ गंगा स्नान करने पहुंच रहे हैं और प्रसाद अर्पित कर रहे हैं। आने वाले दिनों में जैसे-जैसे मेला नजदीक आएगा, श्रद्धालुओं की भीड़ में तेजी से वृद्धि की संभावना है।