शाहजहांपुर। एस एस कॉलेज के वाणिज्य विभाग में एम कॉम के छात्रों के लिए अतिथि व्याख्यान आयोजित किया गया। मुख्य वक्ता के रूप में शहीद भगत सिंह कॉलेज दिल्ली विश्वविद्यालय दिल्ली के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ अमित देव ने बोलते हुए कहा कि जीवन में सफलता के लिए केवल योग्यता ही काफी नहीं होती अपितु कुशल संप्रेषण कला भी आवश्यक होती है। उन्होंने कहा कि बहुत से छात्र विद्वान होते हैं किन्तु साक्षात्कार के समय वह बोल नहीं पाते हैं इसलिए उनका चयन नहीं हो पाता है । अपने ज्ञान को प्रभावशाली तरीके से प्रदर्शित करना सफलता का मूल मंत्र है। उन्होंने यह भी कहा शिक्षक बनने के बाद कक्षाओं में भी वही शिक्षक लोकप्रिय होता है जो छात्रों तक अपनी बात पहुंचाने में सफल रहता है । अच्छा शिक्षक बनने के लिए भी अच्छा वक्ता होना आवश्यक है । इससे पूर्व डॉ कमलेश गौतम के संचालन में हुए अतिथि व्याख्यान का शुभारंभ स्वामी शुकदेवानंद सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन पुष्पांजलि से हुआ। विभागाध्यक्ष डा अनुराग अग्रवाल ने मुख्य वक्ता डॉ देवल का परिचय देते हुए उन्हें सम्मानित किया। अंत में डा देवेन्द्र सिंह ने आभार व्यक्त किया । इस अवसर पर डॉ गौरव सक्सेना, डॉके के वर्मा आदि शिक्षकों के अतिरिक्त 100 से अधिक छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।