भीषण सड़क हादसे में एक युवक की हुई मौत, चार युवक गंभीर रूप से घायल

बरेली। कस्बा फतेहगंज पश्चिमी नेशनल हाईवे टोल प्लाजा कांवरिया शिव मंदिर के पास सोमवार देर रात्रि में एक दर्दनाक सड़क हादसे ने पूरे इलाके को दहला दिया। जानकारी के अनुसार फतेहगंज पश्चिमी नेशनल हाईवे टोल प्लाजा खिरका स्थित शिव मंदिर के समीप एक तेज रफतार कार अनियंत्रित होकर हाइवे के डिबाइडर से टकराने के बाद बिजली के खंभे से जा भिड़ी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गये और कार में बैठे पांच युवकों में से एक की मौत हो गई और चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। सूचना पर पहुंचे घायलों के परिजनों एवं लोधी नगर के सभासद महेंद्र पाल शर्मा ने पुलिस को फोन कर घटना की जानकारी दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया। जहां इलाज के दौरान कस्बा फतेहगंज पश्चिमी मोहल्ला लोधी नगर निवासी अरूण श्रीवास्तव पुत्र वेदराम श्रीवास्तव उम्र 18 वर्ष निवासी की मौत हो गयी। मृतक अरुण श्रीवास्तव की मौत की खबर सुनकर उनके घर में कोहराम मच गया। मां लक्ष्मी देवी, पिता वेदपाल श्रीवास्तव एवं अन्य परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। और उनके घर में मातम छाया हुआ है। सभासद महेंद्र पाल शर्मा एवं अन्य पड़ोसियों ने मृतक के परिजनों को सांत्वना देकर ढांढस बंधाया। सभासद महेंद्र पाल शर्मा ने बताया कि मृतक के पिता वेदपाल श्रीवास्तव के तीन बच्चे हैं जिसमें एक लड़की और दो लड़के हैं जिस बच्चे की मौत हुई है वह दूसरे नंबर पर था। मृतक अरुण ट्रैक्टर का काम सीखता था। और बताया कि सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल विजय, दिनेश, रवि और कुनाल गंगवार उर्फ छोटू चारो युवक फतेहगंज पश्चिमी के निवासी हैं। चारों घायल युवकों को बरेली महानगर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिनमें से दो की हालत अत्यंत नाजुक बताई जा रही है और दोनों को आईसीयू में बैंटिलेटर सर्पोट पर रखा गया है। चिकित्सकों डॉक्टर के मुताबिक, गंभीर रूप से घायल युवकों को अभी तक होश नहीं आया है। इस हादसे में कुनाल गंगवार का हाथ कट गया, जबकि एक अन्य युवक को सिर और पैर में गंभीर चोटें आई हैं। बताया जा रहा है कि पांचो युवक कार द्वारा किसी कार्य से टोल प्लाजा के पास गए थे, तभी अचानक कार अनियंत्रित होकर डिबाइडर चढ़ते हुए खंभे से जा टकराई। टक्कर की आबाज सुनते ही आसपास के ग्रामीण और राहगीर मौके पर पहुंचे। सूचना पर पुलिस और टोल प्लाजा कर्मी भी घटना स्थल पहुंच गये और सभी घायलों को एंबुलेंश के जरिए अस्पताल पहुंचाया गया। वहीं फतेहगंज पश्चिमी पुलिस ने कार को कब्जे में लेकर हादसे के कारणों की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।