दिल्ली पब्लिक स्कूल में भव्य दिवाली महोत्सव दीप संगम बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया
बदायूं।।शहर के दिल्ली पब्लिक स्कूल में गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी भव्य दिवाली महोत्सव दीप संगम बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया, विद्यालय प्रांगण रंग बिरंगी रोशनी दीप और सजावट से जगमगा उठा।
इस अवसर पर विद्यार्थियों शिक्षकों तथा अभिभावकों ने मिलकर भारतीय संस्कृति और परंपरा की छटा बिखेरी। तथा दीप संगम में डुबकी लगाई।

कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय की प्रधानाचार्या शुभ्रा पांडे और डायरेक्टर विवेक भारती द्वारा मां शारदे के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया।इसके बाद नन्हे मुन्ने बच्चों ने सुंदर नाट्य प्रस्तुतियां दुर्गा सप्तशती, महिषासुर मर्दिनी, रामायण, प्रस्तुत की। विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा आयोजित इस नाट्य मंचन ने सभी दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।इसके बाद बारी आती है रावण दहन की जो विद्यालय की एक परंपरा बन चुका है। इस प्रतीक्षित क्षण का सभी को बेसब्री से इंतजार रहता है भगवान राम का किरदार निभा रहे बाल स्वरूप ने रावण का दहन किया, इस दहन ने बच्चों को व समाज को ये संदेश दिया कि बुराई, अहंकार व अधर्म कितना भी बड़ा रूप ले ले उसका अंत निश्चित है, अर्थात बुराई पर अच्छाई की जीत ही होती है। इस आयोजन से बच्चे प्रैक्टिकलि बहुत कुछ इस नन्हे जीवन में सीखते हैं।विद्यालय में जगह-जगह झांकियां लगाई गई जिसमें जीवन्त चलित रामायण की प्रस्तुतियां बच्चों द्वारा दी गईं।पूरा प्रांगण भव्य सजावट, दीप व मोमबत्तियां से शोभायमान हुआ।इसके बाद भव्य आतिशबाजी की गई जिसकी छटा देखने लायक थी। सभी अभिभावकों, बच्चों ने आतिशबाजी का आनंद लिया । विद्यालय द्वारा फूड स्टॉल भी लगाए गए।मुख्य अतिथि विवेक भारती ने अपने संबोधन में कहा कि दीपावली केवल प्रकाश का त्यौहार नहीं बल्कि यह हमारे भीतर के अंधकार को दूर कर सद्भावना सच्चाई और प्रेम का दीप जलाने का संदेश देती है उन्होंने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की और उनके प्रयासों की सराहना की। विद्यालय की *प्रधानाचार्या शुभ्रा पांडे * ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम विद्यार्थियों में सृजनात्मकता, सहयोग और भारतीय संस्कृति के प्रति सम्मान की भावना जागते हैं उन्होंने सभी को सुरक्षित, स्वच्छ और हरित दीपावली मनाने का आग्रह किया। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय प्रांगण में दीप जलाकर दीप संगम का भव्य दृश्य प्रस्तुत किया गया जिसमें सभी का मन मोह लिया पूरा परिसर दीपों की रोशनी से आलोकित हुआ और वातावरण दीपायमान, प्रकाशमान हो गया। इस प्रकार दीपावली महोत्सव दीप संगम ने सभी के हृदय में प्रकाश, आनंद और एकता का संदेश फैलाया। इस शुभ अवसर पर विद्यालय परिवार अभिभावक व छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा किया गया।




















































































