बरेली । घर के दरवाजे पर गाली दे रहे दबंग को जब घर के लोगों ने रोकने की कोशिश की तो दबंगों ने उनके साथ मारपीट की जिससे तीन लोग घायल हुए उन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया। कैंट थाना क्षेत्र के गांव बभिया निवासी अखिलेश उसकी मां सुमंत्रि ,भाभी शकुंतला देवी को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां अखिलेश ने बताया कि कल शाम को गांव का रहने वाला खोमपाल और उसका भाई सुनील उसके घर के दरवाजे पर पाइप में डालकर गंधक पोटाश बजा रहे और गाली भी दे रहे दरवाजे पर खड़ी सुमंत्रि ने उनका विरोध किया और दरवाजे के पास धमाका करने से रोकने गाली को मना की कोशिश की जिससे गुस्सए खोम पाल और उसके भाई सुनील ने पटाखा बजाने वाली राड से ही उन पर हमला कर दिया जिससे सुमंत्री देवी , शकुन्तला देवी और अखिलेश घायल हो गए शोर सुनकर गांव के लोग मौके पर पहुंचे जिन्हें देखकर हमलावर फरार हो गए घटना की शिकायत पुलिस से करने के बाद तीनों घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया हमलावर फरार बताए जाते हैं।