स्वत: रोजगार, जल संरक्षण एवं कौशल विकास विषय पर हुई युवा कार्यशाला
उझानी। युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के नेहरू युवा केंद्र द्वारा “स्थानीय आवश्यकता पर आधारित कार्यक्रम” के अन्तर्गत , स्वत: रोजगार, जल संरक्षण एवं कौशल विकास विषय पर एक युवा कार्यशाला का आयोजन कृषि विज्ञान केंद्र उझानी के सभागार में किया गया जिसका विधिवत शुभारंभ कृषि विज्ञान केन्द्र के निदेशक/अध्यक्ष डा आरपी सिंह, जेएस पीजी कॉलेज के प्रबंध निदेशक नरेंद्र सिंह यादव एवं जिला युवा अधिकारी डॉ दिनेश यादव ने स्वामी विवेकानन्द व मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर किया, इस अवसर पर विषय वस्तु के वक्ताओं और जल संरक्षण हेतु उत्तम कार्य करने वाले 40 युवाओं को सम्मानित किया गया।
मुख्य अतिथि के रूप में युवाओं को संबोधित करते हुए जेएस पीजी कॉलेज के प्रबंध निदेशक नरेंद्र सिंह यादव ने कहा की सरकार के पास सरकारी नौकरी एक सीमित मात्रा में हैं, अतः युवाओं को अपनी योग्यता के अनुसार स्वत: रोज़गार अपनाकर अपना और समाज का आर्थिक विकास करना चाहिए। उन्होंने कहा कि आज अनेकों ऐसे रोजगार हैं जिनके माध्यम से व्यक्ति के विकास के साथ साथ आर्थिक समृद्धि का विकास होता है, उन्होंने स्वत: रोजगार की उत्तम सफ़लता के लिए अच्छे कौशल को विकसित करने के सुझाव दिए।

कृषि विज्ञान केंद्र उझानी के अध्यक्ष/ निदेशक डा आरपी सिंह ने कार्यशाला में उपस्थित युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि भारत देश का भविष्य युवाओं की प्रगति पर आधारित है, इस समय समूचे विश्व में जल को संरक्षित करने की योजनाओं पर कार्य चल रहा है, क्योंकि भविष्य में अधिकाधिक स्वच्छ जल की आवश्यकता होगी। उन्होने कहा कि युवा अपने भविष्य और राष्ट्र की प्रगति के लिए जल को संरक्षित करें। डा आरपी सिंह ने कौशल विकास और स्वताः रोज़गार पर चर्चा करते हुए कि कृषि विज्ञान केन्द्र उझानी में अनेकों स्वत: रोजगार के प्रशिक्षण निशुल्क प्रदान किए जाते हैं अतः युवा इन प्रशिक्षणों को प्राप्त कर अपने को स्वत: रोजगार से जोड़ कर अपने प्रगति का मार्ग प्रशस्त करें।

कार्यक्रम के प्रारम्भ में जिला युवा अधिकारी डॉ दिनेश यादव ने इस कार्यक्रम के उद्वेश्य और अवधारणा पर प्रकाश डालते हुए बताया कि युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय ग्रामीण युवाओं की प्रतिभाओं का विकास कर उन्हें स्वत: रोजगार से जोड़ने हेतु प्रतिबद्ध है ताकि युवा अपने भविष्य को सुरक्षित कर संपन्नता पूर्वक अपना जीवन निर्वहन कर सकें।
इस कार्यशाला में प्रमुख रूप से कृषि वैज्ञानिक डा रोशन सिंह, डा आनंद सिंह, डा सुची गुप्ता, डा सत्येंद्र सिंह यादव, डीपीओ नमामि गंगे अनुज प्रताप सिंह, रवेंद्र पाल सिंह, ने युवाओं को विषय वस्तु पर प्रशिक्षण प्रदान किया

युवा वक्ताओं में मनीष कुमार, शैलेश सिंह चौहान, यदुवेश भारद्वाज, ओमपाल सिंह, कमलेश देवी, प्रतिज्ञा यादव, प्रशांत कुमार, अभिषेक सिंह, रोली देवी, रिषभ सिंह ने भी विषय वस्तु पर अपने सशक्त विचार प्रस्तुत किए। कार्यक्रम के समापन पर, युवा वक्ताओं, युवा संसद उत्सव के विजेताओं और गंगा नदी की स्वच्छता पर कार्य करने वाले युवाओं सहित 40 युवाओं को प्रतीक चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन रवेंद्र पाल सिंह एवं डीपीओ अनुज प्रताप सिंह ने किया।





















































































