न्यूरिया। पीलीभीत से घर वापिस लौट रहे युवक डी सी एम चालक द्वारा घायल की इलाज के दौरान हुई मौत ।घटना थाना न्यूरिया के टनकपुर हाइवे पर स्थित पिपरिया अगरु की है मौत की सूचना पर परिवार में मचा कोहराम । थाना न्यूरिया क्षेत्र के ग्राम ललपुरिया साहब निवासी प्रशांत कुमार उम्र 21 वर्ष अपनी बाईक से रात करीब 9:00 बजे घर वापस लौट रहा था टनकपुर हाईवे पर स्थित ग्राम पिपरिया अगरु के पास टनकपुर की ओर से तेज गति से आ रही डीसीएम चालक ने सामने से उसके टक्कर मार दी बाईक चालक सड़क पर गिरकर बेहोश हो गया आनन फानन ग्रामीण बाईक चालक को इलाज के लिए जिला अस्पताल ले गए जहां उसकी मौत हो गई इधर डीसीएम चालक डीसीएम गाड़ी छोड़कर फरार हो गया घटना की सूचना पर थानाध्यक्ष रोहित कुमार फोर्स के साथ मौके पर पहुँच गये उन्होंने डीसीएम गाड़ी को अपने कब्जे में लिया युक्त घटना के मामले में रोहित कुमार का कहना है कि मृतक के परिवार की ओर से कार्यवाही के लिए कोई तहरीर आती है मुकदमा पंजीकृत कर कार्रवाई की जाएगी रिजवान खान न्यूरिया