कड़ाके की सर्दी में नाम मात्र को लग रहे अलाव
उझानी | नगर में कड़ाके की सर्दी व कोहरे के बावजूद औपचारिकता के लिए नगर पालिका परिषद द्वारा अलाव लगाए जा रहे हैं । जबकि नगर में जगह – जगह अलाव की व्यवस्था होनी चाहिये ।
नगर पालिका परिषद द्वारा नगर में कुछ ही चिन्हित स्थानों पर अलाव के लिए लकडियां डाली जा रही हैं। जबकि इस समय कड़ाके की सर्दी पड़ने के साथ ही कोहरा भी पड़ रहा है।


ग्रामीण क्षेत्रों से नगर में सामान खरीदने आने वाले ठंड से ठिठुरते रहते हैं । कई दुकानदारों व नगरवासियों ने बताया कि नगर पालिका परिषद अपनी मन मर्जी से अलाव के लिए लकडियां डलवा रही है जबकि जिन स्थानों पर नगर पालिका परिषद द्वारा अलाव लगाने चाहिये उन स्थानों पर अलाव नहीं लगाए जा रहे है। दुकानदारों ने बताया कि वह अपने पास से लकड़ी खरीद कर अलाव लगा रहे हैं जहां पर आकर राहगीर भी आकर तापते हैं । इस कड़ाके व गलन भरी सर्दी में नगर पालिका परिषद को जगह – जगह अलाव जलवाने चाहिये जिससे गरीब, मजदूर व राहगीर ठंड से बच सकें।

