बेटा हाजीपुर की नहर में आए दिन हादसे होने पर सैकड़ों लोगों ने किया विरोध प्रदर्शन

WhatsApp-Image-2022-12-30-at-2.20.34-PM

गाजियाबाद। जी हां आपको बता दे यह पूरा मामला गाजियाबाद के लोनी क्षेत्र में बेहटा हाजीपुर में स्थित नहर का है ।जहां आज सैकड़ों लोगों ने नहर में होने वाले हादसों को लेकर प्रदर्शन किया ।जिसमें लोगों ने बताया कि नहर की बाउंड्री ना होने के कारण आए दिन नहर में कोई ना कोई गिरता रहता है। जिसके कारण नहर में गिरने से करीबन 6 महीने के अंदर लगभग तीन से चार मौतें हो चुकी है। मरने वाले लोगों में एक 22 वर्ष का युवक भी शामिल है, जो की गाड़ी चलाता था जिसके चलते उसकी गाड़ी नहर मे गिर गई थी मगर युवक निकल नहीं पाया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई थी। ऐसे हादसे आए दिन नहर में होते रहते हैं। जिसकी शिकायत हम लोनी प्रशासन और जनप्रतिनिधियों को भी लगातार करते आ रहे हैं ।मगर अभी तक इस मामले में हमारी कोई सुनवाई नहीं हो पाई है।

गाजियाबाद से क्राइम रिपोर्टर सद्दाम हुसैन की रिपोर्ट