बदायूं। युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के नेहरू युवा केंद्र बदायूं द्वारा तीन दिवसीय “युवा नेतृत्व एवं सामुदायिक विकास कार्यक्रम“ का आज समापन किया गया।समापन के अवसर पर कार्यक्रम की मुख्य अतिथि गंगा समग्र की प्रांतीय संयोजक सीमा चौहान एवं जिला युवा अधिकारी डॉ दिनेश यादव ने प्रशिक्षत युवाओं को प्रशिक्षण प्रमाण पत्र और प्रशिक्षण किट प्रदान कर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। कृषि विज्ञान केंद्र उझानी के सभागार में समापन समारोह की मुख्य अतिथि और गंगा समग्र की प्रांतीय संयोजक सीमा चौहान ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा की भारत देश में भिन्न भिन्न धर्म और भिन्न भिन्न भाषाओं के लोग रहते हैं, परंतु उनमें राष्ट्र की एकता और अखंडता का समावेश है, राष्ट्रीय एकता को अखण्ड बनाए रखने में हमारे देश के युवाओं का अमूल्य योगदान है। उन्होंने कहा कि हमारे देश के युवा जब आगे आएंगे तब समाज और समुदाय जो विकास होगा, अतः युवा आगे आकर नेतृत्व करें और समुदाय के विकास में अपना अमूल्य योगदान दें। समापन समारोह की अध्यक्षता करते हुए जिला युवा अधिकारी डॉ दिनेश यादव ने कहा कि भारत सरकार विकास की अधिक से अधिक जिम्मेदारी युवाओं को सौंपना चाहती है ताकि युवा स्वावलंबी बनें और देश की प्रगति में अपना योगदान प्रदान करें। उन्होंने कहा कि युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय द्वारा पूरे राष्ट्र में युवा नेतृत्व और सामुदायिक विकास प्रशिक्षण आयोजित किए जा रहें हैं ताकि युवा प्रशिक्षित होकर समुदाय के विकास हेतु सकारात्मक कार्य करें। डीपीओ नमामि गंगे परियोजना अनुज प्रताप सिंह ने तीन दिन तक आयोजित इस प्रशिक्षण की प्रगति एवं अवधारणा प्रस्तुत की, इस कार्यक्रम को प्रमुख रूप से संजीव श्रीवास्तव लेखा और कार्यक्रम पर्यवेक्षक, जिला प्रशिक्षक सुरेश चंद्र आर्य, रवेंद्र पाल सिंह, श्याम सिंह, प्रशांत कुमार सिंह, अभिषेक प्रताप,शैलेश कुमार सिंह, खुशबू माथुर,कमलेश देवी ने संबोधित किया। इस अवसर पर राहुल, भुवनेश कुमार, यादव, महिमा सिंह,प्रतिज्ञा यादव,ओमपाल आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन रवेंद्र पाल सिंह और अतिथियों का आभार डीपीओ नमामि गंगे अनुज प्रताप सिंह ने किया। कार्यक्रम के समापन पर सभी प्रशिक्षित युवाओं को प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।