भाजपा नेता शैलेश पाठक के प्रयास से सात साल के गुमशुदा बच्चे को उसकी मां मिली
बदायू। दातागंज कस्बे में एक सात साल का बच्चा रोते हुए घूम रहा था। जिसे भाजपा नेता डॉ शैलेश पाठक अपने साथ अपने आवास पर ले आए। सोशल मीडिया द्वारा एवम डॉ शैलेश पाठक के वोलंटियर द्वारा लगभग एक घंटे की मशक्कत के बाद बच्चे के माता पिता का पता चल गया।उधर दातागंज कस्बे के मोहल्ला परा में बच्चे की तलाश में रिक्शे से घोषणा के साथ परिजन एवम मोहल्लेवासी बच्चे के तलाश कर रहे थे।सोशल मीडिया पर सूचना मिलते ही सभी मोहल्लावासी एकत्र होकर भाजपा नेता डा शैलेश पाठक की कोठी पर पहुंचे जहां बच्चा को चॉकलेट खाता हुआ सकुशल देखकर बच्चे से लिपटकर मां भावुक होकर रोने लगी।पूछने पर बताया ब्रेड की पड़ोस की दुकान बंद होने से बच्चा भटक कर तहसील की तरफ पहुंच गया।

